हजारीबाग: जिले में अपराधी अब बंद घर को अपना निशाना बना रहे हैं. ऐसी घटना जिले के कोर्रा थाना के डीपूगढ़ा मे घटी है. अपराधियों ने सुमित भरद्वाज सिंह घर में सेंधमारी कर 8 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति चोरी की है.
भुक्तभोगी का कहना है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर छुट्टी होने के कारण वो अपने गांव गए थे. जब गांव से लौटे तो घर का दरवाजा टूटा हुआ नजर आया. जब घर के अंदर प्रवेश किया तो देखा अलमारी भी टूटी हुई है और उसमें रखे हुए जेवर चोरी हो चुके हैं. जेवर की कीमत लगभग 6 लाख रुपये बताया जा रहा है. वहीं, 50 हजार रुपये के आसपास नगद की भी चोरी हुई है. यही नहीं चोरों ने बर्तन और बेशकीमती साड़ी भी चोरी कर ली है. कुल मिलाकर अगर चोरी की बात की जाए तो लगभग 8 रुपये लाख की चोरी हुई है. ऐसे में भुक्तभोगी ने कोर्रा थाना में मामला दर्ज कराया है और गुहार लगाया है कि जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार किया जाए.
ये भी पढ़े- देवघर और जामताड़ा से 17 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 21 एटीएम कार्ड, एक ई-पॉश मशीन बरामद
पीड़ित परिवार झारखंड हाई कोर्ट और हजारीबाग सिविल कोर्ट में अधिवक्ता है. उनकी पत्नी खूंटी में सरकारी पद पर सेवा दे रही हैं. चोरी होने के बाद पूरा परिवार बेहद परेशान है.