हजारीबाग: इचाक थाना क्षेत्र में चोरों ने दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच में जुट गई है. चोर अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
यह भी पढ़ें: बजट सत्र: सातवें दिन भी सदन में हुआ जोरदार हंगामा, विपक्ष ने किया वॉक आउट
घटना के संबंध में बताया जा रहा चोरों ने पहले दिलीप गिरी के घर में ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोर करीब दो लाख की ज्वेलरी लेकर फरार हो गए. इसके बाद चोरों ने फागुन यादव के घर में धावा बोला. चोरों ने फागुन यादव के परिवार को कमरे में बंद कर दिया और सारा सामान लेकर भाग निकले. जब घर वालों को शक हुआ कि चोर घुसे हैं तब उन्होंने हल्ला करना शुरू किया. दरवाजा बंद होने के कारण वे कमरे से बाहर नहीं निकल सके.
पुलिस का कहना है कि घर के बाहर से एक खाली बक्सा बरामद हुआ है. चोरों ने पिछले कुछ दिनों कई घटनाओं को अंजाम दिया है. चोरों को पकड़ना पुलिस के लिए चुनौती बनता जा रहा है.