हजारीबाग: एकबार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. जिले के चौपारण प्रखंड में 12 जुलाई को बारिश में स्वच्छता के लेकर ईटीवी भारत ने खबर दिखाई थी. जिसके बाद मुखिया और एनएचएआई की नींद खुली और चौपारण के एनएच-2 के किनारे सर्विस रोड में बने नाली की सफाई करवायी गयी.
नाली की सफाई होने पर ग्रामीणों और मुखिया ने ईटीवी भारत को धन्यवाद कहा. दरअसल नाली में काफी गंदगी जमा थी, जिसके कारण बारिश के पानी की निकासी नहीं हो पा रहा थी. इसके फलस्वरूप सर्विस रोड पर पानी का जमाव हो गया था. लोगों को घर से निकलने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.