ETV Bharat / state

हजारीबाग के बड़कागांव में जंगली हाथियों का आतंक, एक शख्स को कुचलकर मार डाला

हबड़कागांव में जंगली हाथियों का एक झुंड पिछले एक महीने से आतंक मचा रहा है. स्थानीय लोग जनप्रतिनिधियों से हाथियों को भगाने की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अब तक इस समस्या का कोई ठोस समाधान नहीं निकला है. हाथियों की वजह से लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं.

Terror of elephant
जंगली हाथियों ने ली एक की जान
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 8:37 PM IST

बड़कागांव, हजारीबाग: जिले के केरेडारी क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक जारी है. गुरुवार को हाथियों ने कुचलकर एक शख्स की जान ले ली. मृतक की पहचान चालीस वर्षीय चेतलाल महतो के रूप में हुई है. वह चतरा जिले के पिपरवार थाना क्षेत्र के बन्हे गांव का रहने वाला था. घटना की जानकारी मिलते ही विधायक अंबा प्रसाद मौके पर पहुंची और परिजनों से मुलाकात की. विधायक ने परिजनों को मुआवजा और सभी तरह की सुविधाएं दिलाने का भरोसा दिया.

चार लाख का मुआवजा दिलाने का आश्वासन

विधायक ने मृतक के परिजनों को सरकारी मुआवजा के तहत तत्काल 50 हजार और बाकी 3.5 लाख रुपए एक महीने के अंदर दिलाने का आश्वासन दिया है. मृतक की दो बच्चियों को टंडवा के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में नामांकन दाखिल कराने की बात भी कही है. बता दें कि जंगली हाथियों ने पिछले एक महीने में फसल, घर और अनाज को नुकसान पहुंचाया है. हाथियों को भगाने के लिए कोई ठोस समाधान नहीं किया जा रहा है. लोग जनप्रतिनिधियों से हाथियों को भगाने की गुहार लगा रहे हैं. हाथियों की वजह से लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं.

बड़कागांव, हजारीबाग: जिले के केरेडारी क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक जारी है. गुरुवार को हाथियों ने कुचलकर एक शख्स की जान ले ली. मृतक की पहचान चालीस वर्षीय चेतलाल महतो के रूप में हुई है. वह चतरा जिले के पिपरवार थाना क्षेत्र के बन्हे गांव का रहने वाला था. घटना की जानकारी मिलते ही विधायक अंबा प्रसाद मौके पर पहुंची और परिजनों से मुलाकात की. विधायक ने परिजनों को मुआवजा और सभी तरह की सुविधाएं दिलाने का भरोसा दिया.

चार लाख का मुआवजा दिलाने का आश्वासन

विधायक ने मृतक के परिजनों को सरकारी मुआवजा के तहत तत्काल 50 हजार और बाकी 3.5 लाख रुपए एक महीने के अंदर दिलाने का आश्वासन दिया है. मृतक की दो बच्चियों को टंडवा के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में नामांकन दाखिल कराने की बात भी कही है. बता दें कि जंगली हाथियों ने पिछले एक महीने में फसल, घर और अनाज को नुकसान पहुंचाया है. हाथियों को भगाने के लिए कोई ठोस समाधान नहीं किया जा रहा है. लोग जनप्रतिनिधियों से हाथियों को भगाने की गुहार लगा रहे हैं. हाथियों की वजह से लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.