ETV Bharat / state

हजारीबागः बड़कागांव में हाथियों का झुंड मचा रहा उत्पात, 200 क्विंटल धान को किया बर्बाद - हाथियों का झुंड

हजारीबाग के बड़कागांव थाना क्षेत्र के कई गांव में हाथियों का झुंड जमकर उत्पात मचा रहा है. हाथियों ने कई ग्रामीणों के धान को बर्बाद कर दिया है. वन विभाग को इसकी जानकारी दी गई है.

terror of elephant in barkagaon hazaribag
हाथियों का झुंड
author img

By

Published : Dec 27, 2019, 1:30 PM IST

हजारीबाग: बड़कागांव थाना क्षेत्र के कई गांव में इन दिनों हाथियों का झुंड उत्पात मचा रहा है. बीती रात हाथियों ने महुगाई कला पंचायत के अंबाजीत निवासी पवन सिंह का लगभग 200 क्विंटल धान बर्बाद कर दिया. वहीं, हाथियों के उत्पात के कारण ग्रामीणों में दहशत है.

हजारीबाग में हाथियों का आतंक


हाथियों के झुंड से लोगों में दहशत
ग्रामीणों ने बताया कि इसकी सूचना वन विभाग को दी गई है. इसके बावजूद वन विभाग ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. ग्रामीणों ने बताया कि इस जंगल में 2 दिन से हाथियों का झुंड जमा हुआ है, और एक दिन पहले हाथियों ने कटकमदाग प्रखंड के हारम गांव निवासी कुर्लस उरांव को घायल कर दिया था.

ये भी पढ़ें:-हजारीबाग: पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़


वन विभाग की खोजबीन जारी, नहीं मिला एक भी हाथी
हजारीबाग वन विभाग के कर्मियों ने जंगल में हाथियों की खोजबीन की लेकिन उन्हें खाली हाथ ही लौटना पड़ा. घायल व्यक्ति के बारे में वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि उसे हाथी ने नहीं बल्कि शराब पीकर गिरने से घायल हुआ था.


कई गांव में हाथियों का आतंक
वहीं, अबतक हाथियों ने दामोदर राजस्व सीमा में अंबाजीत निवासी रण बहादुर सिंह, मिशन सिंह और सिकंदर भुइयां का खलिहान में रखा धान को बर्बाद कर दिया है. खेतों और खलिहान में धान बर्बाद कर हाथियों का झुंड फिर से जंगल में घुसा हुआ है. झुंड में लगभग 12 से अधिक हाथी बताए जा रहे हैं.

हजारीबाग: बड़कागांव थाना क्षेत्र के कई गांव में इन दिनों हाथियों का झुंड उत्पात मचा रहा है. बीती रात हाथियों ने महुगाई कला पंचायत के अंबाजीत निवासी पवन सिंह का लगभग 200 क्विंटल धान बर्बाद कर दिया. वहीं, हाथियों के उत्पात के कारण ग्रामीणों में दहशत है.

हजारीबाग में हाथियों का आतंक


हाथियों के झुंड से लोगों में दहशत
ग्रामीणों ने बताया कि इसकी सूचना वन विभाग को दी गई है. इसके बावजूद वन विभाग ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. ग्रामीणों ने बताया कि इस जंगल में 2 दिन से हाथियों का झुंड जमा हुआ है, और एक दिन पहले हाथियों ने कटकमदाग प्रखंड के हारम गांव निवासी कुर्लस उरांव को घायल कर दिया था.

ये भी पढ़ें:-हजारीबाग: पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़


वन विभाग की खोजबीन जारी, नहीं मिला एक भी हाथी
हजारीबाग वन विभाग के कर्मियों ने जंगल में हाथियों की खोजबीन की लेकिन उन्हें खाली हाथ ही लौटना पड़ा. घायल व्यक्ति के बारे में वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि उसे हाथी ने नहीं बल्कि शराब पीकर गिरने से घायल हुआ था.


कई गांव में हाथियों का आतंक
वहीं, अबतक हाथियों ने दामोदर राजस्व सीमा में अंबाजीत निवासी रण बहादुर सिंह, मिशन सिंह और सिकंदर भुइयां का खलिहान में रखा धान को बर्बाद कर दिया है. खेतों और खलिहान में धान बर्बाद कर हाथियों का झुंड फिर से जंगल में घुसा हुआ है. झुंड में लगभग 12 से अधिक हाथी बताए जा रहे हैं.

Intro:हाथी का झुंड बड़कागांव के कई गांव में मचा रहा है उत्पात


Body:बड़कागांव/ हजारीबाग : बड़कागांव थाना क्षेत्र के कई गांव में इन दिनों हाथी का झुंड उत्पात मचा रहा है. बीती रात महुगाई कला पंचायत के अंबाजीत निवासी पवन सिंह का मोतरा राजस्व गांव में लगभग 200 क्विंटल धान बर्बाद कर दिया. धान खेत में ही रखा हुआ था. वही दामोदर राजस्व सीमा में अंबाजीत निवासी रण बहादुर सिंह, मिशन सिंह एवं सिकंदर भुइयां का खलिहान में रखा धान को बर्बाद कर दिया गया. खेतों एवं खलिहान में धान बर्बाद कर पुनः जंगल में हाथी का झुंड घुस गया है. झुंड में लगभग एक दर्जन हाथी बताए जा रहे हैं. ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को इसकी सूचना दी गई है, बावजूद वन विभाग अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. ग्रामीणों ने बताया कि इस जंगल में 2 दिन से हाथी का झुंड जमे हुए हैं. 1 दिन पूर्व कटकमदाग प्रखंड के हारम गांव निवासी कुर्लस उरांव को घायल कर दिया था. वन विभाग हजारीबाग के कर्मियों ने उक्त जंगल में आया लेकिन खाली हाथ ही लौट कर चला गया. घायल व्यक्ति के बारे में वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि उसे हाथी से नहीं बल्कि शराब पीकर गिरकर घायल हुआ था. ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है.


Conclusion:हाथी का झुंड बड़कागांव के कई गांव में मचा रहा है उत्पाद ,कई किसानों का धान किया गया बर्बाद, वन विभाग नहीं खोज पा रहा है हाथी के झुंड को.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.