हजारीबाग: जिले के खिलाड़ियों ने जमशेदपुर में परचम लहराया है. यहां आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हजारीबाग के खिलाड़ियों ने 7 गोल्ड समेत 16 पदक अपने नाम किए हैं. अब ये खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे.
ये भी पढ़ें-विराट कोहली की बेटी को धमकी : DCW ने दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस
दरअसल, 28 से 31 अक्टूबर तक जमशेदपुर के एसएस अकादमी में चार दिवसीय 21वीं झारखंड राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित की गई. झारखंड ताइक्वांडो संघ की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों से कुल 700 खिलाड़ियों ने भाग लिया. हजारीबाग जिले से कुल 23 खिलाड़ियों ने भागीदारी की. इन खिलाड़ियों ने 7 स्वर्ण समेत 16 पदक अपने नाम किए. साथ ही राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए झारखंड टीम में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है.
इन खिलाड़ियों ने नाम रोशन किया
हजारीबाग के खिलाड़ियों के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों में सौम्या, सलोनी, नयन शर्मा आकांक्षा कुमारी सिंह, चांदनी कुमारी, रित्विक सागर, आलोक रंजन शामिल हैं. वहीं रजत पदक पर उदित, किशोर, काजल भारती, हर्ष कुमार सिंह ने कब्जा जमाया. कांस्य पदक पर ईशान कुमार, रितेश कुमार सिंह, वर्षा कुमारी,विशाल कुमार राणा, आलोक कुमार, आकाश कुमार ने अपना कब्जा जमाया. इन खिलाडियों को उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद ने सम्मानित किया.
हजारीबाग ताइक्वांडो संघ के कोच ने बताया कि आधुनिक स्तर के खेल तकनीक प्रशिक्षण देने में चंदन कुमार राणा ,रोशन कुमार चौहान, हेमंत कुमार, दिलीप कुमार, निरंजन यादव,आदित्य कुमार ओझा ने अपनी भूमिका निभाई.