हजारीबाग: जिले में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में संदिग्ध मरीज की मौत हो गई है. संदिग्ध मरीज मुंबई से हजारीबाग आया था.14 जून को इसका सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए लिया गया और आज उसकी मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि इसे अस्थमा की बीमारी थी. आइसोलेशन वार्ड में मौत होने के कारण इसका शव पोस्टमार्टम हाउस में संरक्षित कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: रास चुनाव को लेकर आज बनेगी एनडीए-महागठबंधन की रणनीति, आजसू पार्टी पर दोनों खेमे की नजर
रिजल्ट आने के बाद नियमानुसार शव सौंपा जाएगा. उक्त मरीज के दो अन्य बेटे भी हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में हैं. मृतक हजारीबाग के इचाक प्रखंड के मंगूरा गांव का रहने वाला था. मृत्यु की खबर परिजन को भी दे दी गई है और नियम से भी वाकिफ करा दिया गया है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम हाउस ले जाने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को पीपीई किट पहनाकर भेजा गया, ताकि संक्रमण का खतरा कम से कम बना रहे.