ETV Bharat / state

1 महीने से नगवा टोल प्लाजा पर ग्रामीणों का प्रदर्शन जारी, सांसद जयंत सिन्हा ने समाधान का दिया आश्वासन - Hazaribagh Medical College Hospital

हजारीबाग में पिछले 1 महीने से नगवा टोल प्लाजा पर ग्रामीण धरना दे रहे हैं. इसी को लेकर में हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ग्रामीणों से मिलने पहुंचे और इस मामले पर समाधान निकालने का आश्वासन दिया है.

Strike over Nagwa toll plaza in hazaribagh
नगवा टोल प्लाजा
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 8:54 AM IST

हजारीबाग: पिछले 1 महीने से नगवा टोल प्लाजा पर विरोध प्रदर्शन का दौर चल रहा है. 14 जनवरी से ग्रामीण आमरण अनशन पर बैठे हैं. जिनमें 3 लोगों की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया. वहीं जयंत सिन्हा ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक समाधान नहीं होगा टोल प्लाजा शुरू नहीं किया जाएगा.

पूरी खबर देखिए

ये भी पढ़ें- फिर से हमारी सरकार बनी तो अनुसूचित जनजाति और जाति के लोगों के पास होगी अपनी जमीन: बाबूलाल मरांडी

सांसद जयंत सिन्हा ने दिया आश्वासन

हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जब तक टोल प्लाजा को लेकर जो समस्या उत्पन्न हुई है. उसका समाधान नहीं होगा तब तक टोल प्लाजा की शुरुआत नहीं होगी. इस बाबत उन्होंने एनएचएआई के पदाधिकारी से भी बातचीत की है. उन्होंने आश्वासन दिया कि दिल्ली में भी पदाधिकारी, मंत्री से बातचीत की जाएगी और समस्या का समाधान निकाला जाएगा. उन्होंने आंदोलन करने वाले लोगों से अपील की है कि वह अपने घर लौट जाएं. एक जनप्रतिनिधि होने के नाते मुझ पर विश्वास करें कि मैं इस समस्या का समाधान करुंगा.

टोल प्लाजा हटाने की मांग
ग्रामीणों ने मांग की है कि टोल प्लाजा वहां से हटाया जाए क्योंकि नगर निगम क्षेत्र के महज 2 किलोमीटर के बाद टोल प्लाजा बनाया गया है. स्थानीय ग्रामीण जब बाजार आएंगे तो उन पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. एक ही जिले में 35 किलोमीटर के अंदर 22 टोल टैक्स नाका नहीं होना चाहिए. इस बात को लेकर नगवा में सर्वदलीय बैठक भी की गई थी और इसमें राज्य सरकार के साथ-साथ विपक्षी पार्टी के विधायक ने भी हिस्सा लिया था. साथ ही साथ ग्रामीणों ने नौकरी की भी मांग की है.

हजारीबाग: पिछले 1 महीने से नगवा टोल प्लाजा पर विरोध प्रदर्शन का दौर चल रहा है. 14 जनवरी से ग्रामीण आमरण अनशन पर बैठे हैं. जिनमें 3 लोगों की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया. वहीं जयंत सिन्हा ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक समाधान नहीं होगा टोल प्लाजा शुरू नहीं किया जाएगा.

पूरी खबर देखिए

ये भी पढ़ें- फिर से हमारी सरकार बनी तो अनुसूचित जनजाति और जाति के लोगों के पास होगी अपनी जमीन: बाबूलाल मरांडी

सांसद जयंत सिन्हा ने दिया आश्वासन

हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जब तक टोल प्लाजा को लेकर जो समस्या उत्पन्न हुई है. उसका समाधान नहीं होगा तब तक टोल प्लाजा की शुरुआत नहीं होगी. इस बाबत उन्होंने एनएचएआई के पदाधिकारी से भी बातचीत की है. उन्होंने आश्वासन दिया कि दिल्ली में भी पदाधिकारी, मंत्री से बातचीत की जाएगी और समस्या का समाधान निकाला जाएगा. उन्होंने आंदोलन करने वाले लोगों से अपील की है कि वह अपने घर लौट जाएं. एक जनप्रतिनिधि होने के नाते मुझ पर विश्वास करें कि मैं इस समस्या का समाधान करुंगा.

टोल प्लाजा हटाने की मांग
ग्रामीणों ने मांग की है कि टोल प्लाजा वहां से हटाया जाए क्योंकि नगर निगम क्षेत्र के महज 2 किलोमीटर के बाद टोल प्लाजा बनाया गया है. स्थानीय ग्रामीण जब बाजार आएंगे तो उन पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. एक ही जिले में 35 किलोमीटर के अंदर 22 टोल टैक्स नाका नहीं होना चाहिए. इस बात को लेकर नगवा में सर्वदलीय बैठक भी की गई थी और इसमें राज्य सरकार के साथ-साथ विपक्षी पार्टी के विधायक ने भी हिस्सा लिया था. साथ ही साथ ग्रामीणों ने नौकरी की भी मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.