हजारीबाग: जिले के बरकट्ठा एनएच-2 पर सड़क चौड़ीकरण का कार्य जोरों पर है. कार्य में लगे मजदूर संघ अपने वेतन सहित विभिन्न मांग को लेकर पिछले दो दिनों से हड़ताल पर चले गए थे, जिससे कार्य पूरी तरह ठप पड़ गया था. वार्ता के बाद हड़ताल टूटा गया.
समान कार्य के बदले समान वेतन
हजारीबाग के एनएच-2 कलकत्ता से दिल्ली तक फोरलेन से सिक्स लाईन के लिए कार्य कर रहे स्थानीय मजदूरों ने कंपनी के मुख्य दरवाजे को बंद कर दिया था और विरोध प्रदर्शन में जुट गए थे. मजदूरों की मांग थी कि उन्हें समय पर वेतन, 8 घंटे ही काम करवाया जाए, अतिरिक्त काम के बदले अतिरिक्त वेतन, सुरक्षा व्यवस्था, सरकार के नियमानुसार पीएफ की कटौती, समान कार्य के बदले समान वेतन दिया जाए.
ये भी पढ़े-लॉ कॉलेज की छात्रा से दुष्कर्म मामला: अदालत ने सभी 11 आरोपियों को सुनाई उम्र कैद की सजा
मजदूरों का वेतन
मजदूरों के हड़ताल में जाने से कंपनी के काम पर असर देखने को मिला. कंपनी के एचआर कानू दा मजदूर की समस्या को सुने. इस दौरान उन्होंने कहा कि कंपनी उनकी मांगो पर अमल करेगी. उन्होंने कहा कि मजदूरों का वेतन सीधा उनके खाते में डाल दिया जाएगा और पीएफ कटौती भी होगी. बता दें कि सड़क निर्माण का कार्य एनएचएआई से रिलायंस कंपनी ने लिया है, जिसका काम कॉन्टेक्ट पर राजकेशरी कंपनी करवा रही है.