ETV Bharat / state

हजारीबागः सड़क हादसा रोकने उठाए जाएंगे कड़े कदम, समीक्षा बैठक में डीसी ने दिए ये निर्देश

हजारीबाग जिले में विगत 1 साल में हुई कुल 276 दुर्घटना में 217 लोगों की मृत्यु हुई, जिसे लेकर प्रशासन काफी चिंतित है. डीसी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा की समीक्षात्मक बैठक में हादसों के कारणों और उसके निवारण पर चर्चा की गई.

समीक्षात्मक बैठक
समीक्षात्मक बैठक
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 6:29 PM IST

हजारीबागः जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार प्रयास हो रहे हैं. इसी क्रम में उपायुक्त ने समीक्षात्मक बैठक आयोजित की. इस बैठक में उन्होंने घटना होने के कारण, घटना की संख्या, मौत की संख्या पर विशेष रूप से चर्चा हुई. पदाधिकारियों ने बताया कि सिर्फ दिसंबर माह में 33 दुर्घटना हुईं हैं, जिसमें 22 लोगों की मौत हुईं हैं.

विगत 1 साल में हुए कुल 276 दुर्घटना में 217 लोगों की मृत्यु हुई. सड़क सुरक्षा की समीक्षात्मक बैठक उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में उपायुक्त ने सड़क सुरक्षा में कार्यरत टीम से अब तक कितने दुर्घटना प्रभावित क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है तथा माह दिसंबर में कितने दुर्घटना हुई है इसकी जानकारी ली.

इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि माह दिसंबर में 33 दुर्घटना जिले भर में हुईं हैं, जिसमें 22 मामलों पर मृत्यु की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि ज्यादातर मामले चौपारण,बरकट्ठा,बरही तथा इचाक आदि क्षेत्रों में हुए हैं तथा हेलमेट का प्रयोग न करना व तय गति सीमा से ज्यादा गति से वाहन चलाना इसका प्रमुख कारण रहा है.

उन्होंने उपायुक्त को बताया कि इचाक मोड़,बरही चौक आदि जगहों पर ज्यादा भीड़ -भाड़ होने की स्थिति में दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. उपायुक्त ने इन जगहों पर हो रहे अत्यधिक दुर्घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि संबंधित क्षेत्रों के थाना व जिला परिवहन पदाधिकारी इन जगहों पर विशेष जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया है.

यह भी पढ़ेंः मां की पुकारः बेटा घर आ जा, नक्सलवाद छोड़ बुढ़ापे का सहारा बन जाओ

उपायुक्त ने जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटना तथा दुर्घटना में हो रही मृत्यु पर अंकुश लगाने की जरूरत पर बल दिया. दुर्घटना के प्रमुख कारणों की समीक्षा करते हुए ज्यादा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में बसों के ठहराव को लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं.

उन्होंने कहा कि इचाक व बरही में बसों के ठहराव निर्धारित बस स्टॉप पर ही हो जगह जहां बस स्टॉप नहीं है वहां बस शेड का निर्माण करें. यत्र -तत्र बस, वाहन ना खड़ा हो, वहीं सड़कों पर चलने वाले बड़े वाहनों यथा बस, हाईवा आदि मालवाहकों पर सघन लाइसेंस जांच करने का निर्देश दिया.

साथ ही सड़कों पर बिना हेलमेट,शराब पीकर वाहन चलाना तथा ओवरस्पीडिंग पर भी सख्ती बरतने का निर्देश दिया. समीक्षा के दौरान विगत 1 साल में हुए कुल 276 दुर्घटना में 217 लोगों की मृत्यु पर जानकारी मांगी. साथ ही इस प्रकार के दुर्घटना के रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए.

हजारीबागः जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार प्रयास हो रहे हैं. इसी क्रम में उपायुक्त ने समीक्षात्मक बैठक आयोजित की. इस बैठक में उन्होंने घटना होने के कारण, घटना की संख्या, मौत की संख्या पर विशेष रूप से चर्चा हुई. पदाधिकारियों ने बताया कि सिर्फ दिसंबर माह में 33 दुर्घटना हुईं हैं, जिसमें 22 लोगों की मौत हुईं हैं.

विगत 1 साल में हुए कुल 276 दुर्घटना में 217 लोगों की मृत्यु हुई. सड़क सुरक्षा की समीक्षात्मक बैठक उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में उपायुक्त ने सड़क सुरक्षा में कार्यरत टीम से अब तक कितने दुर्घटना प्रभावित क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है तथा माह दिसंबर में कितने दुर्घटना हुई है इसकी जानकारी ली.

इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि माह दिसंबर में 33 दुर्घटना जिले भर में हुईं हैं, जिसमें 22 मामलों पर मृत्यु की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि ज्यादातर मामले चौपारण,बरकट्ठा,बरही तथा इचाक आदि क्षेत्रों में हुए हैं तथा हेलमेट का प्रयोग न करना व तय गति सीमा से ज्यादा गति से वाहन चलाना इसका प्रमुख कारण रहा है.

उन्होंने उपायुक्त को बताया कि इचाक मोड़,बरही चौक आदि जगहों पर ज्यादा भीड़ -भाड़ होने की स्थिति में दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. उपायुक्त ने इन जगहों पर हो रहे अत्यधिक दुर्घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि संबंधित क्षेत्रों के थाना व जिला परिवहन पदाधिकारी इन जगहों पर विशेष जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया है.

यह भी पढ़ेंः मां की पुकारः बेटा घर आ जा, नक्सलवाद छोड़ बुढ़ापे का सहारा बन जाओ

उपायुक्त ने जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटना तथा दुर्घटना में हो रही मृत्यु पर अंकुश लगाने की जरूरत पर बल दिया. दुर्घटना के प्रमुख कारणों की समीक्षा करते हुए ज्यादा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में बसों के ठहराव को लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं.

उन्होंने कहा कि इचाक व बरही में बसों के ठहराव निर्धारित बस स्टॉप पर ही हो जगह जहां बस स्टॉप नहीं है वहां बस शेड का निर्माण करें. यत्र -तत्र बस, वाहन ना खड़ा हो, वहीं सड़कों पर चलने वाले बड़े वाहनों यथा बस, हाईवा आदि मालवाहकों पर सघन लाइसेंस जांच करने का निर्देश दिया.

साथ ही सड़कों पर बिना हेलमेट,शराब पीकर वाहन चलाना तथा ओवरस्पीडिंग पर भी सख्ती बरतने का निर्देश दिया. समीक्षा के दौरान विगत 1 साल में हुए कुल 276 दुर्घटना में 217 लोगों की मृत्यु पर जानकारी मांगी. साथ ही इस प्रकार के दुर्घटना के रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.