ETV Bharat / state

अंचल कार्यालय में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अनोखे तरीके से घटना को दिया था अंजाम - अंचल कार्यालय में चोरी

इचाक अंचल के तहसील कार्यालय से पंजी 2 के चोरी मामले में पुलिस ने बुधवार को हदारी निवासी बालकेस राणा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. कार्यालय में 4 अगस्त को चोरी हुई थी. चोरों ने अनोखे तरीके इस घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में अन्य सभी आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस छानबीन कर रही है.

अंचल कार्यालय में चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 14, 2019, 11:43 PM IST

हजारीबाग: जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इचाक अंचल के तहसील कार्यालय में चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है. इस मामले में सात लोगों का नाम सामने आया है.

देखें पूरी खबर

इचाक अंचल के तहसील कार्यालय से चोरी किये गये पंजी-2 मामला में पुलिस ने बुधवार को हदारी निवासी बालकेस राणा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी नंदकिशोर दास ने बताया कि अंचल से चोरी हुए मामले को गंभीरता से लिया गया था. उन्होंने बताया कि घटना में शामिल आरोपियों को पकडना हमारे लिए चुनौती था. इस मामले मे सात लोगों का नाम सामने आया है साथ ही भूमाफिया का भी हाथ होने की आशंका है.

इसे भी पढ़ें:- हजारीबाग में कई नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन, विपक्ष ने लगाए कई आरोप

4 अगस्त को हुई थी चोरी
4 अगस्त को तहसील कार्यालय से पंजी 2 की चोरी हुई थी. चोरों ने अनोखे तरीके से चोरी की घटना को अंजाम दिया था. कमरे में रखे बक्से का ताला तोड़कर चोरों ने पंजी टू की चोरी कर ली, जबकि कार्यालय के मुख्य द्वार में ताला लगा ही रह गया.

आरोपी के ब्यान से यह बात सामने आई है कि घटना के तीन-चार दिन पहले सूर्यमन्दिर के पास इनलोगों ने मिलकर योजना बनाई थी, जिसमें लोकेश साव, दीपक राम और सुशील ताला तोडकर अंदर घुसे थे, जबकि बालकेश राणा बाहर रेकी कर रहा था. दस्तावेज को दो बोरा मे भरकर मोटरसाइकिल से जोनिया (महेशरा) दीपक राम के घर पहुंचाया गया.

हजारीबाग: जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इचाक अंचल के तहसील कार्यालय में चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है. इस मामले में सात लोगों का नाम सामने आया है.

देखें पूरी खबर

इचाक अंचल के तहसील कार्यालय से चोरी किये गये पंजी-2 मामला में पुलिस ने बुधवार को हदारी निवासी बालकेस राणा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी नंदकिशोर दास ने बताया कि अंचल से चोरी हुए मामले को गंभीरता से लिया गया था. उन्होंने बताया कि घटना में शामिल आरोपियों को पकडना हमारे लिए चुनौती था. इस मामले मे सात लोगों का नाम सामने आया है साथ ही भूमाफिया का भी हाथ होने की आशंका है.

इसे भी पढ़ें:- हजारीबाग में कई नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन, विपक्ष ने लगाए कई आरोप

4 अगस्त को हुई थी चोरी
4 अगस्त को तहसील कार्यालय से पंजी 2 की चोरी हुई थी. चोरों ने अनोखे तरीके से चोरी की घटना को अंजाम दिया था. कमरे में रखे बक्से का ताला तोड़कर चोरों ने पंजी टू की चोरी कर ली, जबकि कार्यालय के मुख्य द्वार में ताला लगा ही रह गया.

आरोपी के ब्यान से यह बात सामने आई है कि घटना के तीन-चार दिन पहले सूर्यमन्दिर के पास इनलोगों ने मिलकर योजना बनाई थी, जिसमें लोकेश साव, दीपक राम और सुशील ताला तोडकर अंदर घुसे थे, जबकि बालकेश राणा बाहर रेकी कर रहा था. दस्तावेज को दो बोरा मे भरकर मोटरसाइकिल से जोनिया (महेशरा) दीपक राम के घर पहुंचाया गया.

Intro:हजारीबाग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिसने इचाक अंचल के पंजीयन दो के चोरी के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जबकि अन्य की तलाश जारी है।Body:हजारीबाग के इचाक अंचल के तहसील कार्यालय से चोरी किये गये पंजी टू मामला में पुलिस को सफलता मिली है।बुधवार को पुलिस ने हदारी निवासी बालकेस राणा को पकड़ कर जेल भेज दिया है।थाना प्रभारी नंदकिशोर दास ने बताया कि अंचल से चोरी हुए मामले को गंभीरता से लिया और घटना में शामिल आरोपियों को पकडना हमारे लिए चुनौती था।इस मामले मे सात लोगों का नाम सामने आया है और साथ ही भूमाफिया लोगो का भी हाथ होने का पर्दाफाश जल्द किया जाएगा। नंद किशोर दास ने बताया कि बालकेश राणा की गिरफ्तारी के बाद सच्चाई सामने आई है।

4 अगस्त को तहसील कार्यालय से पंजी टू की हुई चोरी मे मुख्य द्वार के अलावा एक कमरा मे ही ताला लगा था जो चौंकाने वाली बात हैं। सभी कमरा और बक्सा का ताला खुला हुआ था। जबकि अंचल द्वारा दस ताला तोडने की बात कही गई थी। आरोपी के ब्यान से यह बात सामने आया है कि घटना के तीन चार दिन पहले सूर्यमन्दिर के पास एकत्रित होकर योजना बनाई गई थी। जिनमे लोकेश साव, दीपक राम और सुशील ताला तोडकर अंदर घुसे थे जबकि बालकेश राणा बाहर रेकी कर रहा था। दस्तावेज को दो बोरा मे भरकर मोटरसाइकिल से जोनिया (महेशरा) दीपक राम के घर पहुंचाया गया। साथ मे अशोक, विनय और मुकेश बोलेरो से रेकी कर रहा था।फिलहाल एक को जेल भेजने के बाद संलिप्त अपराधियों की होश उड़ गयी है।पुलिस के द्वारा लगातार ट्रेसिंग किया जा रहा है तथा सभी अपराधी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होने का दावा किया हैं ।
Conclusion:जिस तरह से पुलिस ने कार्रवाई की है ऐसे कई भूमाफिया का नाम भी उजागर हो सकता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.