ETV Bharat / state

ऑक्सीजन सिलेंडर चोरीः एसआईटी ने बरामद किए 134 सिलेंडर, पूछताछ के दौरान सप्लायर हुआ बीमार - SIT will investigate oxygen cylinder theft

हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में लगभग 200 ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले की जांच कर रही एसआईटी कई लोगों से पूछताछ कर रही है. जांच के दौरान 134 सिलेंडर बरामद किए गए हैं.

एसआईटी
एसआईटी
author img

By

Published : May 21, 2021, 3:15 AM IST

हजारीबाग: शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल से ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी मामले में दूसरे दिन भी पुलिसिया जांच चलती रही. इस दौरान जांच के दौरान 134 सिलेंडर बरामद किए गए हैं. वहीं पूछताछ के दौरान ऑक्सीजन सप्लायर बीमार हो गए. जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करना पड़ा.

यह भी पढ़ेंः हजारीबाग: ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग, स्थानीय लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी

हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी मामले को लेकर अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो रही है. दूसरे दिन भी पुलिस की दबिश अस्पताल में देखने को मिली और जांच के दौरान 134 सिलेंडर बरामद किए गए हैं, जिसमें 82 बड़े सिलेंडर तथा 52 छोटा सिलेंडर हैं.

जिस तरह से अस्पताल परिसर से ही ऑक्सीजन सिलेंडर एक के बाद एक मिल रहे हैं. ऐसे में पूरा अस्पताल प्रबंधन सवालों के घेरे में है तो दूसरी ओर सोशल मीडिया में तरह तरह की बात सुर्खियों में है.

यह भी पढ़ेंः हजारीबागः मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी के मामले में एसआईटी गठित, जांच टीम को मिले अहम सुराग

17 मई को प्रबंधन ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी और बताया था कि B type 101 सिलेंडर ,D type 82 और 60 रेगुलेटर की चोरी हो चुकी है. एसआईटी की टीम ने दूसरे दिन भी आधा दर्जन से अधिक पदाधिकारियों से पूछताछ की. वहीं ऑक्सीजन सप्लाई से विशेष रूप से पूछताछ की गई.

एसआईटी टीम के प्रमुख एसडीपीओ सदर महेश प्रजापति के नेतृत्व में जांच इन दिनों चल रही है. टीम ने सीएस अधीक्षक सहित अन्य से पूछताछ की. वहीं ऑक्सीजन सप्लायर मोहम्मद आफाक से पूछताछ के दौरान वह बीमार हो गया. उसने छाती में दर्द होने की शिकायत की. इसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती करा इलाज शुरू किया गया है. बताया जा रहा है कि इस जांच में कई महत्वपूर्ण सुराग एसआईटी को मिले हैं.

हजारीबाग: शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल से ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी मामले में दूसरे दिन भी पुलिसिया जांच चलती रही. इस दौरान जांच के दौरान 134 सिलेंडर बरामद किए गए हैं. वहीं पूछताछ के दौरान ऑक्सीजन सप्लायर बीमार हो गए. जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करना पड़ा.

यह भी पढ़ेंः हजारीबाग: ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग, स्थानीय लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी

हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी मामले को लेकर अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो रही है. दूसरे दिन भी पुलिस की दबिश अस्पताल में देखने को मिली और जांच के दौरान 134 सिलेंडर बरामद किए गए हैं, जिसमें 82 बड़े सिलेंडर तथा 52 छोटा सिलेंडर हैं.

जिस तरह से अस्पताल परिसर से ही ऑक्सीजन सिलेंडर एक के बाद एक मिल रहे हैं. ऐसे में पूरा अस्पताल प्रबंधन सवालों के घेरे में है तो दूसरी ओर सोशल मीडिया में तरह तरह की बात सुर्खियों में है.

यह भी पढ़ेंः हजारीबागः मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी के मामले में एसआईटी गठित, जांच टीम को मिले अहम सुराग

17 मई को प्रबंधन ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी और बताया था कि B type 101 सिलेंडर ,D type 82 और 60 रेगुलेटर की चोरी हो चुकी है. एसआईटी की टीम ने दूसरे दिन भी आधा दर्जन से अधिक पदाधिकारियों से पूछताछ की. वहीं ऑक्सीजन सप्लाई से विशेष रूप से पूछताछ की गई.

एसआईटी टीम के प्रमुख एसडीपीओ सदर महेश प्रजापति के नेतृत्व में जांच इन दिनों चल रही है. टीम ने सीएस अधीक्षक सहित अन्य से पूछताछ की. वहीं ऑक्सीजन सप्लायर मोहम्मद आफाक से पूछताछ के दौरान वह बीमार हो गया. उसने छाती में दर्द होने की शिकायत की. इसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती करा इलाज शुरू किया गया है. बताया जा रहा है कि इस जांच में कई महत्वपूर्ण सुराग एसआईटी को मिले हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.