हजारीबागः देशभर में आज यानी 10 अप्रैल को रामनवमी उत्साह से मनाई जा रही है. हिंदू धर्मावलंबी मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जन्मोत्सव मना रहे हैं. हजारीबाग में तो इस उत्सव का अंदाज ही अलग है. जब पूरे देश में रामनवमी पर्व सेलिब्रेशन तकरीबन संपन्न हो जाता है इसके बाद यहां भक्त राम जन्म उत्सव शुरू करते हैं. इसलिए हजारीबाग पर देश-विदेश के हिंदू धर्मावलंबियों की नजर रहती है. इस आयोजन को लेकर हजारीबाग में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. हजारीबाग एसपी मनोज रतन चोथे ने ईटीवी भारत की टीम से बात करते हुए हजारीबाग के लोगों को रामनवमी की शुभकामना दी है.
ये भी पढ़ें-Ram Navami 2022: PM मोदी समेत कई नेताओं ने दी शुभकामनाएं
बता दें कि 48 घंटे हजारीबाग के लिए ऐतिहासिक होने जा रहे हैं. इस साल 100 साल से अधिक पुराने रामनवमी जुलूस को भव्य रूप से निकालने की तैयारी की गई है. इस दौरान जुलूस में भक्तों का तांता लगेगा. हजारीबाग में इस महापर्व का आगाज होली के बाद पड़ने वाले मंगलवार से ही शुरू हो जाता है, और एक महीने तक आयोजन होते रहते हैं. एकादशी के दिन के कार्यक्रमों के बाद उत्सव संपन्न होता है.
...तो जब्त होगा डीजीः हजारीबाग एसपी मनोज रतन चोथे ने कहा कि हजारीबाग में जुलूस को लेकर तैयारी कर ली गई है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. अतिरिक्त सुरक्षा बल के अलावा सीसीटीवी कैमरा, ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी. कोई भी व्यक्ति अगर नियम तोड़ेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. वहीं हजारीबाग एसपी ने स्पष्ट कर दिया है कि DJ और रिकॉर्ड सॉन्ग बजाना सख्त मना है. अगर कोई भी अखाड़ा डीजे बजाते हुए देखा गया तो उन पर कार्रवाई भी की जाएगी और डीजे जब्त कर लिया जाएगा.