ETV Bharat / state

सरिया यूको बैंक लूटकांडः हजारीबाग से जुड़े तार, सेवानिवृत डीएसपी के घर पुलिस का छापा - गिरिडीह के सरिया में हुए यूको बैंक लूटकांड

दो दिन पहले सोमवार को गिरिडीह के सरिया में हुए यूको बैंक लूटकांड के तार हजारीबाग से जुड़ने लगे हैं. इस बाबत गिरिडीह पुलिस की टीम ने हजारीबाग पुलिस की मदद से झारखंड पुलिस में सेवा दे चुके सेवानिवृत्त डीएसपी के घर में छापेमारी की है.

Saria UCO Bank robbery  Hazaribag connection police raid at retired DSP house
सरिया यूको बैंक लूटकांडः हजारीबाग से जुड़े तार
author img

By

Published : Nov 17, 2021, 11:06 PM IST

हजारीबाग : दो दिन पहले सोमवार को गिरिडीह के सरिया में हुए यूको बैंक लूटकांड के तार हजारीबाग से जुड़ने लगे हैं. इस बाबत गिरिडीह पुलिस की टीम ने हजारीबाग पुलिस की मदद से झारखंड पुलिस में सेवा दे चुके सेवानिवृत्त डीएसपी के घर में छापेमारी की है. पुलिस ने उनके पूरे घर को खंगाला है. हालांकि यहां से छापामारी में न तो आरोपी मिले और न ही लूटा हुआ पैसा. लेकिन गिरिडीह और हजारीबाग पुलिस को कुछ अहम जानकारी मिली है.

ये भी पढ़ेंःयूको बैंक डकैती कांड में अब तक 5 अपराधी गिरफ्तार, रिटायर्ड पुलिसकर्मी के बेटे पर मुख्य साजिशकर्ता होने का शक



बताते चलें कि सोमवार को सरिया थाना क्षेत्र स्थित यूको बैंक में डकैती मामले में 7 लाख रुपये पिस्टल के बल पर लूट लिए गए थे. इस मामले में हजारीबाग पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और दो फरार बताए जा रहे हैं. उनमें से एक की पहचान पूर्व डीएसपी के पुत्र के रूप में की गई है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की गई थी. पुलिस को जानकारी मिली है कि 5 अपराधियों में से तीन गोरहर थाना की ओर से फरार हुए थे और दो अपराधियों ने ग्रामीण रास्ते का चयन किया था. उन्हीं में से एक के पूर्व डीएसपी का बेटा होने की भी आशंका बताई जा रही है.

पुलिस ने की छापेमारी की पुष्टि

कोर्रा थाना प्रभारी उत्तम कुमार ने भी इस बात की पुष्टि की है कि देर रात गिरिडीह पुलिस आई थी और उसने छापेमारी की थी.लेकिन न ही पैसा की बरामद हुआ और न ही किसी की गिरफ्तारी हुई है. बताया जा रही है कि गिरफ्तार आरोपितों में से एक हजारीबाग निवासी है और आरोपित का पूर्व में आपराधिक रिकार्ड रहा है.

हजारीबाग : दो दिन पहले सोमवार को गिरिडीह के सरिया में हुए यूको बैंक लूटकांड के तार हजारीबाग से जुड़ने लगे हैं. इस बाबत गिरिडीह पुलिस की टीम ने हजारीबाग पुलिस की मदद से झारखंड पुलिस में सेवा दे चुके सेवानिवृत्त डीएसपी के घर में छापेमारी की है. पुलिस ने उनके पूरे घर को खंगाला है. हालांकि यहां से छापामारी में न तो आरोपी मिले और न ही लूटा हुआ पैसा. लेकिन गिरिडीह और हजारीबाग पुलिस को कुछ अहम जानकारी मिली है.

ये भी पढ़ेंःयूको बैंक डकैती कांड में अब तक 5 अपराधी गिरफ्तार, रिटायर्ड पुलिसकर्मी के बेटे पर मुख्य साजिशकर्ता होने का शक



बताते चलें कि सोमवार को सरिया थाना क्षेत्र स्थित यूको बैंक में डकैती मामले में 7 लाख रुपये पिस्टल के बल पर लूट लिए गए थे. इस मामले में हजारीबाग पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और दो फरार बताए जा रहे हैं. उनमें से एक की पहचान पूर्व डीएसपी के पुत्र के रूप में की गई है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की गई थी. पुलिस को जानकारी मिली है कि 5 अपराधियों में से तीन गोरहर थाना की ओर से फरार हुए थे और दो अपराधियों ने ग्रामीण रास्ते का चयन किया था. उन्हीं में से एक के पूर्व डीएसपी का बेटा होने की भी आशंका बताई जा रही है.

पुलिस ने की छापेमारी की पुष्टि

कोर्रा थाना प्रभारी उत्तम कुमार ने भी इस बात की पुष्टि की है कि देर रात गिरिडीह पुलिस आई थी और उसने छापेमारी की थी.लेकिन न ही पैसा की बरामद हुआ और न ही किसी की गिरफ्तारी हुई है. बताया जा रही है कि गिरफ्तार आरोपितों में से एक हजारीबाग निवासी है और आरोपित का पूर्व में आपराधिक रिकार्ड रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.