हजारीबागः नवरात्रि पूजा की शुरुआत हो चुकी है. इसके लिए पंडाल तैयार कर लिए गए हैं. हालांकि कोरोना के चलते इस साल उत्सव फीका ही है. कोरोना गाइडलाइन के पालन के साथ ही उत्सव मनाने की हिदायत दी गई है पर भक्तों के आने-जाने में कोई असुविधा न हो. इसके लिए नगर निगम ने देर से ही सही तैयारी शुरू कर दी है.
नगर निगम से मिली जानकारी के मुताबिक नगर निगम ने दुर्गा पूजा को लेकर सड़कों के गड्ढे भरने के आदेश दिए हैं. जरूरत के अनुसार गड्ढों में स्टोन डस्ट (पत्थर के चूरे) भरने के आदेश दिए गए हैं. खास तौर से दुर्गा पूजा के लिए लगाए गए पंडालों के आसपास के गड्ढों को भरने की हिदायत दी गई है. वहीं सफाईकर्मियों को भी अलर्ट कर दिया गया है कि वह साफ पर विशेष ध्यान दें.खास तौर से ऐसे क्षेत्र जहां प्रतिमाएं स्थापित की गईं हैं वहां विशेष ध्यान रखें.
ये भी पढ़ें-रांचीः शिक्षक नियुक्ति में बहाली की मांग को लेकर JTET सफल अभ्यर्थी आंदोलनरत, 12,978 पद रिक्त
नगर निगम ने स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त करने के लिए भी अलग टीम बनाई है ताकि अगर कोई भक्त घर से पूजा के लिए निकले तो उसे कोई परेशानी न हो. नगर निगम की महापौर रोशनी तिर्की ने बताया कि इस बाबत बोर्ड की बैठक में हम लोगों ने निर्णय लिया है. इसके बाद हजारीबाग नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिया गया है कि वह आम जनता को जरूरी हर मुहैया कराएं. महापौर ने आम लोगों से भी अपील की है कि अपने आसपास को साफ रखने का प्रयास करें.