ETV Bharat / state

Road Accident in Hazaribag: बाइक में बस की टक्कर से दो की मौत, दो रेफर - Jharkhand news

हजारीबाग में सड़क दुर्घटना (road accident in Hazaribag) हुई है. मोटरसाइकल में बस की टक्कर से दो की मौत (two died in bus collision) हो गयी, वहीं दो गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर किया गया है. बड़कागांव केरेडारी मेन रोड राजाबागी के पास ये रोड एक्सीडेंट हुआ है.

road accident in Hazaribag two died in bus collision
हजारीबाग
author img

By

Published : Jul 5, 2022, 7:17 AM IST

हजारीबागः सोमवार देर रात जिला में भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें 2 लोगों की मौत (accident in Hazaribag two died) हो गई. इस हादसे में दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. मोटरसाइकिल सवार को बस ने धक्का मारा, जिससे यह घटना घटी है.

इसे भी पढ़ें- गुमला में सड़क दुर्घटनाः बाइक और ट्रक के बीच टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल



जिला के बड़कागांव केरेडारी मेन रोड राजाबागी के पास यात्री बस (JH 02T 4074) ने एक मोटरसाइकिल को अपने चपेट में (two died in bus collision) लिया. जिसमें दो की मौत और दो गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक का पहचान केरेडारी प्रखंड के हेवई (बिलारी) के कुलेश्वर महतो (40 वर्षीय) के रुप हुई. वहीं इलाज के लिए बड़कागांव स्वास्थ्य केंद्र से हजारीबाग सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में अनुराधा कुमारी (13 वर्षीय पिता स्व. मुकेश महतो सिंदवारी) ने दम तोड़ दिया. सुनिता देवी (38 वर्षीय) पति कुलेश्वर महतो व पुत्र सुधीर कुमार (17 वर्षीय) पिता कुलेश्वर महतो घायल हैं. दुर्घटना घटना के बाद इन्हें बड़कागांव स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जिसके बाद स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर किया गया.


सड़क हादसे (road accident in Hazaribag) को लेकर बताया जा रहा है कि कुलेश्वर महतो अपनी फैमिली के साथ अपने भगिनी की शादी में हजारीबाग ओरिया बहरी गए थे. शादी से वापस अपने घर लौट रहे थे, इसी क्रम में राजाबागी के पास तेजी से आ रही यात्री बस ने मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना के बाद पूरे गांव में माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सड़क जाम कर मुआवजा की मांग की. रोड जाम को लेकर क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है ताकि शांति व्यवस्था कायम हो सके.

हजारीबागः सोमवार देर रात जिला में भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें 2 लोगों की मौत (accident in Hazaribag two died) हो गई. इस हादसे में दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. मोटरसाइकिल सवार को बस ने धक्का मारा, जिससे यह घटना घटी है.

इसे भी पढ़ें- गुमला में सड़क दुर्घटनाः बाइक और ट्रक के बीच टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल



जिला के बड़कागांव केरेडारी मेन रोड राजाबागी के पास यात्री बस (JH 02T 4074) ने एक मोटरसाइकिल को अपने चपेट में (two died in bus collision) लिया. जिसमें दो की मौत और दो गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक का पहचान केरेडारी प्रखंड के हेवई (बिलारी) के कुलेश्वर महतो (40 वर्षीय) के रुप हुई. वहीं इलाज के लिए बड़कागांव स्वास्थ्य केंद्र से हजारीबाग सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में अनुराधा कुमारी (13 वर्षीय पिता स्व. मुकेश महतो सिंदवारी) ने दम तोड़ दिया. सुनिता देवी (38 वर्षीय) पति कुलेश्वर महतो व पुत्र सुधीर कुमार (17 वर्षीय) पिता कुलेश्वर महतो घायल हैं. दुर्घटना घटना के बाद इन्हें बड़कागांव स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जिसके बाद स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर किया गया.


सड़क हादसे (road accident in Hazaribag) को लेकर बताया जा रहा है कि कुलेश्वर महतो अपनी फैमिली के साथ अपने भगिनी की शादी में हजारीबाग ओरिया बहरी गए थे. शादी से वापस अपने घर लौट रहे थे, इसी क्रम में राजाबागी के पास तेजी से आ रही यात्री बस ने मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना के बाद पूरे गांव में माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सड़क जाम कर मुआवजा की मांग की. रोड जाम को लेकर क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है ताकि शांति व्यवस्था कायम हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.