हजारीबाग: हजारीबाग के सूचना भवन सभागार में बिरहोर एक्शन प्लान को लेकर समीक्षा बैठक हुई. हजारीबाग उपायुक्त डॉ. भुवनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में उपायुक्त ने बिरहोर एक्शन प्लान के तहत बिरहोर टोलों में चल रहे विकास कार्यों की स्थिति की जानकारी ली. इस मौके पर सभी पदाधिकारियों ने बिरहोर टोलों में उनके घरों में रंगाई पुताई, स्वास्थ्य शिविर, शौचालय की स्थिति संबंधित जानकारी दी.
ये भी पढ़ें-सीएम का साहिबगंज दौरा, सिदो कान्हू की जयंती पर सीएम हेमंत सोरेन ने किया शहीद को नमन
उपायुक्त ने पदाधिकारियों से कहा कि बिरहोर परिवारों की आर्थिक स्थिति और मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करना जिला प्रशासन का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि बिरहोर टोलों में मिनी आंगनबाड़ी केंद्र खोले जा रहे हैं. पीडीएस दुकान संचालित करने के लिए बिरहोर समुदाय को जागरूक किया जा रहा है. ताकि समुदाय के बीच ही राशन का वितरण सुनिश्चित हो. बिरहोर कुपोषण से परेशान ना हो, इसे भी देखना है.
हजारीबाग उपायुक्त डॉ. भुवनेश प्रताप सिंह ने बिरहोर टोलों में बिजली के तार की स्थिति सुदृढ़ करने के लिए कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिए. उपायुक्त समीक्षा बैठक के दौरान लाइट की स्थिति, पेंशन, आंगनबाड़ी केंद्र, व्यवसाय के लिए मुर्गी पालन, बकरी पालन, स्वास्थ्य की स्थिति बेहतर करने के लिए मेडिकल हेल्थ कैंप ,रोजगार व्यवस्था के लिए प्रशिक्षण, नरेगा में पंजीकरण, पेंशन का लाभ देने के लिए आधार कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाने का आदेश भी दिया है.