हजारीबाग: जिले के मंडई कला में बुधवार को दुर्लभ प्रजाति का सरीसृप दिखा है. जिसकी लंबाई लगभग 200 सेंटीमीटर है. जिसे लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चा है.
ये भी पढ़ें- ETV BHARAT IMPACT: देवघर में अधूरे पुल का निर्माण कार्य शुरू
जिले के मंडई कला के स्थानीय लोगों ने बुधवार को छिपकली जैसा दिखने वाले सरीसृप को पकड़ा था और बाद में सरीसृप के जानकार के बताने पर इसे छोड़ भी दिया. वहीं, इसकी सूचना जैसे ही वन विभाग को मिली, उसके अधिकारी इस दुर्लभ जीव को ग्रामीणों से अपने कब्जे में ले लिया. जानकारों की माने तो इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 20 लाख रुपए के आसपास है. उन्होंने यह भी बताया कि ससृप वर्ग का जीव विशैला नहीं होता है.