ETV Bharat / state

हजारीबाग में दुर्लभ प्रजाति का सरीसृप मिला, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 20 लाख रुपए

हजारीबाग के मंडई कला में दुर्लभ प्रजाति का सरीसृप मिला है. जिसकी लंबाई 5 फीट है. यह देखने में छिपकली जैसा लगता है. अंतरराष्ट्रीय बाजार इसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपए की है.

rare species found of reptiles in Hazaribag
दुर्लभ प्रजाति का सरीसृप
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 3:13 PM IST

हजारीबाग: जिले के मंडई कला में बुधवार को दुर्लभ प्रजाति का सरीसृप दिखा है. जिसकी लंबाई लगभग 200 सेंटीमीटर है. जिसे लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चा है.

देखें पूरी खबर
हजारीबाग के मंडई कला में दुर्लभ प्रजाति का सरीसृप मिला है. जिसकी लंबाई 5 फीट है. यह देखने में छिपकली जैसा होता है. इसे स्थानीय भाषा में गोह कहा जाता है. विषैला समझकर लोग इसके नजदीक भी नहीं जाते हैं. जब भी इसके पास कोई व्यक्ति जाता है तो वह तेजी से भाग भी जाता है. जंतु विज्ञान के जानकार ने बताया कि यह प्रजाति इंडियन मॉनिटर या बंगाल मॉनिटर के नाम से जाना जाता है.

ये भी पढ़ें- ETV BHARAT IMPACT: देवघर में अधूरे पुल का निर्माण कार्य शुरू

जिले के मंडई कला के स्थानीय लोगों ने बुधवार को छिपकली जैसा दिखने वाले सरीसृप को पकड़ा था और बाद में सरीसृप के जानकार के बताने पर इसे छोड़ भी दिया. वहीं, इसकी सूचना जैसे ही वन विभाग को मिली, उसके अधिकारी इस दुर्लभ जीव को ग्रामीणों से अपने कब्जे में ले लिया. जानकारों की माने तो इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 20 लाख रुपए के आसपास है. उन्होंने यह भी बताया कि ससृप वर्ग का जीव विशैला नहीं होता है.

हजारीबाग: जिले के मंडई कला में बुधवार को दुर्लभ प्रजाति का सरीसृप दिखा है. जिसकी लंबाई लगभग 200 सेंटीमीटर है. जिसे लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चा है.

देखें पूरी खबर
हजारीबाग के मंडई कला में दुर्लभ प्रजाति का सरीसृप मिला है. जिसकी लंबाई 5 फीट है. यह देखने में छिपकली जैसा होता है. इसे स्थानीय भाषा में गोह कहा जाता है. विषैला समझकर लोग इसके नजदीक भी नहीं जाते हैं. जब भी इसके पास कोई व्यक्ति जाता है तो वह तेजी से भाग भी जाता है. जंतु विज्ञान के जानकार ने बताया कि यह प्रजाति इंडियन मॉनिटर या बंगाल मॉनिटर के नाम से जाना जाता है.

ये भी पढ़ें- ETV BHARAT IMPACT: देवघर में अधूरे पुल का निर्माण कार्य शुरू

जिले के मंडई कला के स्थानीय लोगों ने बुधवार को छिपकली जैसा दिखने वाले सरीसृप को पकड़ा था और बाद में सरीसृप के जानकार के बताने पर इसे छोड़ भी दिया. वहीं, इसकी सूचना जैसे ही वन विभाग को मिली, उसके अधिकारी इस दुर्लभ जीव को ग्रामीणों से अपने कब्जे में ले लिया. जानकारों की माने तो इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 20 लाख रुपए के आसपास है. उन्होंने यह भी बताया कि ससृप वर्ग का जीव विशैला नहीं होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.