हजारीबाग: जिला प्रशासन ने दो ऑनलाइन सर्विस देने वाले दुकानों में छापेमारी की है. छापेमारी में कई दस्तावेज प्रशासन ने जब्त किए हैं. पुलिस को सूचना मिल रही थी कि ऑनलाइन सर्विस देने के नाम पर दुकानों में अवैध काम हो रहा है, जिसके बाद छापेमारी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: लालटेन विस्फोट को लेकर प्रशासन सतर्क, रांची में केरोसिन गुणवत्ता की होगी रेंडम जांच
जिले के कचहरी परिसर स्थित अमित ऑनलाइन सर्विस सेंटर के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने सेंटर से कंप्यूटर, हार्ड डिस्क, ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का कागजात, पैन कार्ड, आधार कार्ड सहित जमीन म्यूटेशन के दस्तावेज बरामद किया है. सभी दस्तावेज को सीज कर जांच शुरू की गई है. छापेमारी अभियान एसडीओ सदर विद्याभूषण, सदर एसडीपीओ कमल किशोर के नेतृत्व में की गई. इसके पहले भी आफरीन फोटोस्टेट दुकान में छापेमारी की गई थी और भारी मात्रा में दस्तावेज जब्त किए गए थे.