ETV Bharat / state

बिजली की समस्या से जनता परेशान, जनप्रतिनिधियों का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप

author img

By

Published : Jul 27, 2021, 8:23 PM IST

हजारीबाग में लोग बिजली की आंख मिचौली से परेशान हैं. हर दिन घंटों बिजली गुल रहती है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. बिजली की समस्या (Electricity Problem) को लेकर जनता लगातार जनप्रतिनिधियों से सवाल कर रहे हैं. वहीं जनप्रतिनिधि एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में जुटे हुए हैं.

ETV Bharat
बिजली की समस्या

हजारीबाग: जिले में कई महीने से लोग बिजली की समस्या (Electricity Problem) से परेशान हैं. बिजली की आपूर्ति बाधित होने से लोगों को पीक आवर में भी ब्लैक आउट जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है, जिसके कारण घंटों बिजली गुल रहती है. रात के समय में भी कई घंटे बिजली नहीं रहने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

इसे भी पढ़ें: विद्युत विभाग के कनीय अभियंता से मारपीट मामले ने पकड़ा तूल, पदाधिकारियों को सौंपा पांच सूत्री मांग पत्र

बिजली की समस्या से परेशान होकर सदर विधायक मनीष जायसवाल (MLA Manish Jaiswal) ने भी बिजली कार्यालय में धरना दिया था, लेकिन अब तक समस्याओं का समाधान नहीं हो सका है. विपक्ष सरकार पर लगातार जनता को बिजली की सुविधा नहीं देने का आरोप लगा रही है. वहीं सत्ता पक्ष के विधायक कोरोना का हवाला देकर बचाव कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

जनता का बिजली विभाग पर आरोप

बिजली की समस्या से लोगों को न घर में चैन मिलता है और ना ही बाहर. बिजली नहीं रहने के कारण लोगों के सबसे अधिक परेशानी रात में सोने के समय होती है. वहीं बिजली की समस्या से बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली नियमित नहीं मिलती है, लेकिन बिल हर महीने पहुंच जाता है, बिजली विभाग के ओर से कभी तार टूटने, कभी 33000 खराब होने, तो कभी 11000 वोल्ट का तार खराब होने का बहाना बनाया जाता है.

भगवान भरोसे बिजली व्यवस्था

बिजली की आंख मिचौली की समस्या को लेकर जनता लगातार जनप्रतिनिधियों से सवाल कर रहे हैं. हजारीबाग से सदर विधायक मनीष जायसवाल ने भी जिला प्रशासन को इस मामले से अवगत कराया है. उन्होंने कहा कि कई दिनों तक ट्रांसफार्मर खराब हो जाने के बाद भी नहीं बनाया जा रहा है और ना ही नया ट्रांसफर्मर दिया जा रहा है, जिसके कारण लोग परेशान हैं, बीजेपी की सरकार के समय बिजली व्यवस्था दुरुस्त थी, लेकिन अब इस सरकार में बिजली व्यवस्था भगवान भरोसे है.

इसे भी पढ़ें: हजारीबाग में बिजली की आंख मिचौली, जनता से लेकर जनप्रतिनिधि भी परेशान



झारखंड सरकार पर डीवीसी का 3300 करोड़ बकाया


वहीं हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा भी बिजली व्यवस्था के लचर स्थिति को लेकर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा है कि डीवीसी के द्वारा झारखंड को बिजली तो मिल रही है, लेकिन झारखंड सरकार पर डीवीसी का 3300 करोड़ रुपए बकाया है, बकाया पैसा नहीं मिलने के कारण डीवीसी को भी समस्या हो रही है, सरकार को नियमित अंतराल में बकाए पैसे का भुगतान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग को मूलभूत कार्य करने की जरूरत है, मेंटेनेंस समय-समय पर होना बहुत जरूरी है. वहीं कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला का कहना है कि कोरोना के कारण सरकार बहुत कार्य पूरा नहीं कर पाई है, इस बीमारी में मूलभूत सुविधा देने के लिए सरकार कार्य करती रही है, बहुत जल्द ही बिजली की समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

हजारीबाग: जिले में कई महीने से लोग बिजली की समस्या (Electricity Problem) से परेशान हैं. बिजली की आपूर्ति बाधित होने से लोगों को पीक आवर में भी ब्लैक आउट जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है, जिसके कारण घंटों बिजली गुल रहती है. रात के समय में भी कई घंटे बिजली नहीं रहने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

इसे भी पढ़ें: विद्युत विभाग के कनीय अभियंता से मारपीट मामले ने पकड़ा तूल, पदाधिकारियों को सौंपा पांच सूत्री मांग पत्र

बिजली की समस्या से परेशान होकर सदर विधायक मनीष जायसवाल (MLA Manish Jaiswal) ने भी बिजली कार्यालय में धरना दिया था, लेकिन अब तक समस्याओं का समाधान नहीं हो सका है. विपक्ष सरकार पर लगातार जनता को बिजली की सुविधा नहीं देने का आरोप लगा रही है. वहीं सत्ता पक्ष के विधायक कोरोना का हवाला देकर बचाव कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

जनता का बिजली विभाग पर आरोप

बिजली की समस्या से लोगों को न घर में चैन मिलता है और ना ही बाहर. बिजली नहीं रहने के कारण लोगों के सबसे अधिक परेशानी रात में सोने के समय होती है. वहीं बिजली की समस्या से बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली नियमित नहीं मिलती है, लेकिन बिल हर महीने पहुंच जाता है, बिजली विभाग के ओर से कभी तार टूटने, कभी 33000 खराब होने, तो कभी 11000 वोल्ट का तार खराब होने का बहाना बनाया जाता है.

भगवान भरोसे बिजली व्यवस्था

बिजली की आंख मिचौली की समस्या को लेकर जनता लगातार जनप्रतिनिधियों से सवाल कर रहे हैं. हजारीबाग से सदर विधायक मनीष जायसवाल ने भी जिला प्रशासन को इस मामले से अवगत कराया है. उन्होंने कहा कि कई दिनों तक ट्रांसफार्मर खराब हो जाने के बाद भी नहीं बनाया जा रहा है और ना ही नया ट्रांसफर्मर दिया जा रहा है, जिसके कारण लोग परेशान हैं, बीजेपी की सरकार के समय बिजली व्यवस्था दुरुस्त थी, लेकिन अब इस सरकार में बिजली व्यवस्था भगवान भरोसे है.

इसे भी पढ़ें: हजारीबाग में बिजली की आंख मिचौली, जनता से लेकर जनप्रतिनिधि भी परेशान



झारखंड सरकार पर डीवीसी का 3300 करोड़ बकाया


वहीं हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा भी बिजली व्यवस्था के लचर स्थिति को लेकर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा है कि डीवीसी के द्वारा झारखंड को बिजली तो मिल रही है, लेकिन झारखंड सरकार पर डीवीसी का 3300 करोड़ रुपए बकाया है, बकाया पैसा नहीं मिलने के कारण डीवीसी को भी समस्या हो रही है, सरकार को नियमित अंतराल में बकाए पैसे का भुगतान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग को मूलभूत कार्य करने की जरूरत है, मेंटेनेंस समय-समय पर होना बहुत जरूरी है. वहीं कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला का कहना है कि कोरोना के कारण सरकार बहुत कार्य पूरा नहीं कर पाई है, इस बीमारी में मूलभूत सुविधा देने के लिए सरकार कार्य करती रही है, बहुत जल्द ही बिजली की समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.