ETV Bharat / state

हजारीबाग में पंचायत चुनावः बरही अनुमंडल क्षेत्र के पांच प्रखंडों में 14 मई को वोटिंग - त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022

हजारीबाग में पंचायत चुनाव में प्रथम चरण के मतदान की तैयारी जोरों पर है. जिला में बरही अनुमंडल क्षेत्र के पांच प्रखंडों में मतदान 14 मई वोटिंग होगी.

preparations-for-first-phase-of-voting-in-panchayat-elections-in-hazaribag
हजारीबाग
author img

By

Published : May 12, 2022, 2:35 PM IST

Updated : May 12, 2022, 2:43 PM IST

रांचीः त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के तहत हजारीबाग जिला में प्रथम चरण का मतदान 14 मई को होना है. प्रथम चरण के तहत बरही अनुमंडल क्षेत्र के पांच प्रखंडों चौपारण, बरही, बरकट्ठा, चलकुशा एवं पदमा में 14 मई 2022 को प्रातः 7ः00 बजे से अपराह्न 3ः00 बजे तक बैलेट पेपर से वोटिंग संपन्न होगा. वहीं 17 मई, 2022 को कृषि बाजार समिति प्रांगण में मतगणना का कार्य प्रातः 8ः00 बजे प्रारंभ किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- पाकुड़ में पंचायत चुनावः ईटीवी भारत ने जाना मतदाता का मूड




हजारीबाग में पंचायत चुनाव में प्रथम चरण के मतदान को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. सभी पांच प्रखंडों के 1048 बूथों पर पीठासीन पदाधिकारी के अलावा तीन मतदान पदाधिकारी के माध्यम से चुनाव संपन्न कराया जाएगा. 1048 पोलिंग पार्टी के साथ-साथ 10 प्रतिशत कर्मी रिजर्व में रखे गए हैं. 1048 बूथों को 184 सेक्टर में बांटकर सेक्टर मजिस्ट्रेटों के प्रतिनियुक्ति पुलिस बल के साथ की गई है. 14 मई को होने वाले मतदान के लिए 13 मई को पोलिंग पार्टी को डिस्पैच किया जाएगा. जिसके लिए द्वितीय रैण्डेमाईजेशन की प्रक्रिया पूरी कर पोलिंग पार्टी का गठन किया जा चुका है.

देखें पूरी खबर

पदमा एवं चौपरण प्रखण्ड के लिए विनोबा भावे विश्वविद्यालय से एवं बरही, बरकट्ठा एवं चलकुशा प्रखण्डों के लिए संत कोलम्बा महाविद्यालय से डिस्पैच किया जाएगा. प्रथम चरण के मतदान के लिए किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए बरही अनुमण्डल कार्यालय स्थित 24×7 कंट्रोल रूम (06543-266301/मो0ः 6202679062) संचालित रहेगा. प्रथम चरण अन्तर्गत पांचों प्रखंडों में मतदान संपन्न होने के बाद पीठासीन पदाधिकारी की देखरेख में मतदान पेटी कृषि बाजार समिति, हजारीबाग स्थित वज्रगृह में सभी प्रपत्रों के साथ जमा किया जाएगा.

बैलेट पेपर से वोटिंग की जाएगी, जिनमें पंचायत समिति सदस्य केे लिए हलका हरा रंग का मतपत्र, ग्राम पंचायत सदस्य सफेद मतपत्र, मुखिया के लए हलका गुलाबी रंग तथा जिला परिषद सदस्य के हलका पीला रंग का मतपत्र में वोटिंग होगी. प्रथम चरण में स्क्रूटनी एवं नामवापसी के पश्चात ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 1467, मुखिया के लिए 568, पंचायत समिति सदस्य के लिए 443 तथा जिला परिषद के लिए 67 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं.

प्रथम चरण के तहत पांच प्रखंडों में वार्ड सदस्य पद के लिए चौपारण प्रखंड से 324 पदों के विरूद्ध 158 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. वहीं बरही प्रखंड अन्तर्गत 263 के विरूद्ध 93 निर्विरोध, बरकट्ठा में 244 के विरूद्ध 92 निर्विरोध, चलकुशा प्रखंड में 104 के विरू0 49 तथा पदमा प्रखंड के 113 वार्ड सदस्य के पद के विरूद्ध 26 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये हैं. इसी क्रम में बरही प्रखण्ड के 01 पंचायत समिति के सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए. शेष सभी पंचायत समिति के पद, सभी मुखिया के पद एवं सभी जिला परिषद के पद पर मतदान दिनांक 14 मई, 2022 को प्रातः 7ः00 बजे से लेकर अपराह्न 3ः00 बजे तक होगा.

बरही अनुमंडल क्षेत्र के 5 प्रखंडों में मतदान होंगे जिनमें कुल पंचायतों की संख्या 1048 हैं. जिनमें मुखिया के लिए 80 पद, पंचायत समिति सदस्य के लिए 103, वार्ड सदस्य के 1048 तथा जिला परिषद के 10 पदों के लिए मतदान होंगे. जिनमें 212238 पुरूष तथा 191811 महिला सहित कुल 404049 मतदाता अपने मतदाधिकार का प्रयोग करेंगे. प्रथम चरण चुनाव को संपन्न कराने के लिए 850 छोटे-बड़े वाहनों की आवश्यकता होगी. वहीं आदर्श आचार संहिता के तहत 5 प्राथमिकी दर्ज की गई है. मतदान के दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी.

रांचीः त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के तहत हजारीबाग जिला में प्रथम चरण का मतदान 14 मई को होना है. प्रथम चरण के तहत बरही अनुमंडल क्षेत्र के पांच प्रखंडों चौपारण, बरही, बरकट्ठा, चलकुशा एवं पदमा में 14 मई 2022 को प्रातः 7ः00 बजे से अपराह्न 3ः00 बजे तक बैलेट पेपर से वोटिंग संपन्न होगा. वहीं 17 मई, 2022 को कृषि बाजार समिति प्रांगण में मतगणना का कार्य प्रातः 8ः00 बजे प्रारंभ किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- पाकुड़ में पंचायत चुनावः ईटीवी भारत ने जाना मतदाता का मूड




हजारीबाग में पंचायत चुनाव में प्रथम चरण के मतदान को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. सभी पांच प्रखंडों के 1048 बूथों पर पीठासीन पदाधिकारी के अलावा तीन मतदान पदाधिकारी के माध्यम से चुनाव संपन्न कराया जाएगा. 1048 पोलिंग पार्टी के साथ-साथ 10 प्रतिशत कर्मी रिजर्व में रखे गए हैं. 1048 बूथों को 184 सेक्टर में बांटकर सेक्टर मजिस्ट्रेटों के प्रतिनियुक्ति पुलिस बल के साथ की गई है. 14 मई को होने वाले मतदान के लिए 13 मई को पोलिंग पार्टी को डिस्पैच किया जाएगा. जिसके लिए द्वितीय रैण्डेमाईजेशन की प्रक्रिया पूरी कर पोलिंग पार्टी का गठन किया जा चुका है.

देखें पूरी खबर

पदमा एवं चौपरण प्रखण्ड के लिए विनोबा भावे विश्वविद्यालय से एवं बरही, बरकट्ठा एवं चलकुशा प्रखण्डों के लिए संत कोलम्बा महाविद्यालय से डिस्पैच किया जाएगा. प्रथम चरण के मतदान के लिए किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए बरही अनुमण्डल कार्यालय स्थित 24×7 कंट्रोल रूम (06543-266301/मो0ः 6202679062) संचालित रहेगा. प्रथम चरण अन्तर्गत पांचों प्रखंडों में मतदान संपन्न होने के बाद पीठासीन पदाधिकारी की देखरेख में मतदान पेटी कृषि बाजार समिति, हजारीबाग स्थित वज्रगृह में सभी प्रपत्रों के साथ जमा किया जाएगा.

बैलेट पेपर से वोटिंग की जाएगी, जिनमें पंचायत समिति सदस्य केे लिए हलका हरा रंग का मतपत्र, ग्राम पंचायत सदस्य सफेद मतपत्र, मुखिया के लए हलका गुलाबी रंग तथा जिला परिषद सदस्य के हलका पीला रंग का मतपत्र में वोटिंग होगी. प्रथम चरण में स्क्रूटनी एवं नामवापसी के पश्चात ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 1467, मुखिया के लिए 568, पंचायत समिति सदस्य के लिए 443 तथा जिला परिषद के लिए 67 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं.

प्रथम चरण के तहत पांच प्रखंडों में वार्ड सदस्य पद के लिए चौपारण प्रखंड से 324 पदों के विरूद्ध 158 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. वहीं बरही प्रखंड अन्तर्गत 263 के विरूद्ध 93 निर्विरोध, बरकट्ठा में 244 के विरूद्ध 92 निर्विरोध, चलकुशा प्रखंड में 104 के विरू0 49 तथा पदमा प्रखंड के 113 वार्ड सदस्य के पद के विरूद्ध 26 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये हैं. इसी क्रम में बरही प्रखण्ड के 01 पंचायत समिति के सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए. शेष सभी पंचायत समिति के पद, सभी मुखिया के पद एवं सभी जिला परिषद के पद पर मतदान दिनांक 14 मई, 2022 को प्रातः 7ः00 बजे से लेकर अपराह्न 3ः00 बजे तक होगा.

बरही अनुमंडल क्षेत्र के 5 प्रखंडों में मतदान होंगे जिनमें कुल पंचायतों की संख्या 1048 हैं. जिनमें मुखिया के लिए 80 पद, पंचायत समिति सदस्य के लिए 103, वार्ड सदस्य के 1048 तथा जिला परिषद के 10 पदों के लिए मतदान होंगे. जिनमें 212238 पुरूष तथा 191811 महिला सहित कुल 404049 मतदाता अपने मतदाधिकार का प्रयोग करेंगे. प्रथम चरण चुनाव को संपन्न कराने के लिए 850 छोटे-बड़े वाहनों की आवश्यकता होगी. वहीं आदर्श आचार संहिता के तहत 5 प्राथमिकी दर्ज की गई है. मतदान के दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी.

Last Updated : May 12, 2022, 2:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.