ETV Bharat / state

हजारीबाग सदर विधायक ने की प्रखंड स्तर पर ऑक्सीजन बैंक खोलने की तैयारी, संचालकों के नंबर सार्वजनिक - सदर विधायक मनीष जयसवाल

हजारीबाग के सदर विधायक मनीष जयसवाल ने प्रखंड स्तर पर ऑक्सीजन बैंक खोलने की तैयार की है. वर्तमान समय में प्रत्येक प्रखंड में 5 ऑक्सीजन सिलेंडर और उसका पूरा किट देने की तैयारी शुरू कर दी गई है. विधायक ने बैंक के संचालकों का नाम और मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक किए हैं.

preparation to open oxygen bank at block level in hazaribag
ऑक्सीजन सिलेंडर
author img

By

Published : May 25, 2021, 6:43 PM IST

हजारीबागः कोरोना के मामलों को लेकर सरकार समेत सभी जनप्रतिनिधि ग्रामीण क्षेत्रों पर विशेष रूप से नजर रखे हुए हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण बढ़ने के आसार देखे जा रहे हैं. ऐसे में अगर संक्रमण होता है तो तैयारी करने की भी जरूरत होगी. इससे देखते हुए हजारीबाग सदर विधायक मनीष जयसवाल ने प्रखंड स्तर पर ऑक्सीजन बैंक तैयार किया है.

देखें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें- बोकारो में CSR के तहत 100 बेड के टेंट अस्पताल का निर्माण, सभी सुविधाओं से होगा लैस


ऑक्सीजन सिलेंडर और उसका पूरा किट देने की तैयारी
सदर विधानसभा के प्रत्येक प्रखंड में अब ऑक्सीजन बैंक स्थापित किया गया है. ग्रामीण क्षेत्र में संक्रमण फैले और वहां ऑक्सीजन सिलेंडर ना मिले तो स्थिति और भी अधिक खराब हो सकती है. इस कारण सुदूरवर्ती इलाकों में हजारीबाग के सदर विधायक मनीष जयसवाल ऑक्सीजन बैंक की स्थापना की है. जहां से जरूरतमंदों को ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराया जाएगा. वर्तमान समय में प्रत्येक प्रखंड में 5 ऑक्सीजन सिलेंडर और उसका पूरा किट देने की तैयारी शुरू कर दी गई है. इस बाबत उन्होंने ऑक्सीजन बैंक के संचालकों का नाम और मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक किया है.

preparation to open oxygen bank at block level in hazaribag
ऑक्सीजन बैंक के संचालकों का नाम और मोबाइल नंबर

ऑक्सीजन बैंक के संचालकों का नंबर

थानासंचालक का नाममोबाइल नंबर
कटकमसांडी किशोरी राणा 9798300149
कटकमदागअजय साहू 9798300147
सदर विजय कुमार 9431193023
दारू प्रखंड बाल देव बाबू 6200853500



ऑक्सीजन के अभाव में मौत
ऑक्सीजन बैंक को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की तैयारी अब जरूरी है. क्योंकि हाल के दिनों में कई लोगों की मौत ऑक्सीजन के अभाव में हुई है. यह व्यवस्था प्रखंड से बढ़ाकर गांवों में हो जाए तो और भी बढ़िया रहेगा. ग्रामीणों का यह भी कहना है कि आसपास के 10 गांव मिलाकर एक जगह ऑक्सीजन बैंक बनाने की आवश्यकता है. साथ ही साथ ऑक्सीजन कैसे दी जाए इसकी भी जानकारी स्थानीय लोगों को होनी चाहिए.

हजारीबागः कोरोना के मामलों को लेकर सरकार समेत सभी जनप्रतिनिधि ग्रामीण क्षेत्रों पर विशेष रूप से नजर रखे हुए हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण बढ़ने के आसार देखे जा रहे हैं. ऐसे में अगर संक्रमण होता है तो तैयारी करने की भी जरूरत होगी. इससे देखते हुए हजारीबाग सदर विधायक मनीष जयसवाल ने प्रखंड स्तर पर ऑक्सीजन बैंक तैयार किया है.

देखें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें- बोकारो में CSR के तहत 100 बेड के टेंट अस्पताल का निर्माण, सभी सुविधाओं से होगा लैस


ऑक्सीजन सिलेंडर और उसका पूरा किट देने की तैयारी
सदर विधानसभा के प्रत्येक प्रखंड में अब ऑक्सीजन बैंक स्थापित किया गया है. ग्रामीण क्षेत्र में संक्रमण फैले और वहां ऑक्सीजन सिलेंडर ना मिले तो स्थिति और भी अधिक खराब हो सकती है. इस कारण सुदूरवर्ती इलाकों में हजारीबाग के सदर विधायक मनीष जयसवाल ऑक्सीजन बैंक की स्थापना की है. जहां से जरूरतमंदों को ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराया जाएगा. वर्तमान समय में प्रत्येक प्रखंड में 5 ऑक्सीजन सिलेंडर और उसका पूरा किट देने की तैयारी शुरू कर दी गई है. इस बाबत उन्होंने ऑक्सीजन बैंक के संचालकों का नाम और मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक किया है.

preparation to open oxygen bank at block level in hazaribag
ऑक्सीजन बैंक के संचालकों का नाम और मोबाइल नंबर

ऑक्सीजन बैंक के संचालकों का नंबर

थानासंचालक का नाममोबाइल नंबर
कटकमसांडी किशोरी राणा 9798300149
कटकमदागअजय साहू 9798300147
सदर विजय कुमार 9431193023
दारू प्रखंड बाल देव बाबू 6200853500



ऑक्सीजन के अभाव में मौत
ऑक्सीजन बैंक को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की तैयारी अब जरूरी है. क्योंकि हाल के दिनों में कई लोगों की मौत ऑक्सीजन के अभाव में हुई है. यह व्यवस्था प्रखंड से बढ़ाकर गांवों में हो जाए तो और भी बढ़िया रहेगा. ग्रामीणों का यह भी कहना है कि आसपास के 10 गांव मिलाकर एक जगह ऑक्सीजन बैंक बनाने की आवश्यकता है. साथ ही साथ ऑक्सीजन कैसे दी जाए इसकी भी जानकारी स्थानीय लोगों को होनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.