हजारीबाग: कोरोना काल में छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाने की व्यवस्था का प्रबंध विनोबा भावे विश्वविद्यालय प्रबंधन ने किया है. ऐसे में छात्र-छात्राओं का नंबर लेकर व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है. लेकिन व्हाट्सएप ग्रुप से छात्राओं का नंबर लिंक कर दिया गया, जिसके बाद छात्राओं को पोर्न वीडियो और अश्लील फोटो भेजने का संवेदनशील मामला प्रकाश में आया है. विश्वविद्यालय अंतर्गत पीजी सेमेस्टर-2 के 46 छात्र-छात्राओंं को अज्ञात व्यक्ति की ओर आपत्तिजनक पोस्ट भेजने को लेकर जानकारी भी कुलपति को दी गई है. अब इस मामले की तहकीकात की जा रही है.
मामले की जांच जारी
विनोबा भावे विश्वविद्यालय की ओर से जुलाई महीने में ऑनलाइन क्लास लिया जा रहा है. इसके बाद सभी छात्र-छात्राओं का मोबाइल नंबर मांगा गया था. छात्र-छात्राओं का विश्वविद्यालय से कुछ दिनों तक पठन-पाठन भी शुरू किया गया. उसके बाद एक अंजान नंबर से कुछ दिन बाद से अश्लील तस्वीर और पोर्न वीडियो भेजा जाने लगा. छात्रों ने शिकायत अपने विभागाध्यक्ष से भी की है. लेकिन विभागाध्यक्ष इस मामले पर कुछ भी कहने से बचते नजर आए. उन्होंने कहा कि मामले की तफ्तीश की जा रही है. इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
इसे भी पढ़ें-बोकारोः भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित, बेरमो उपचुनाव को लेकर बनाई रणनीति
नेता चंदन सिंह ने दी जानकारी
जेसीएम के छात्र नेता चंदन सिंह ने जानकारी दी कि इस मामले को लेकर हम लोगों ने कुलपति को भी बताया है. लेकिन विभागाध्यक्ष मामले को लेकर लीपापोती कर रहे हैं. 24 घंटे बीत जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई है. यहां तक कि आरोपी छात्र के साथ उन्होंने बात भी की है. चंदन सिंह का यह भी कहना है कि जिस लड़के ने इस घटना को अंजाम दिया है वह भी सेमेस्टर 2 का छात्र है.
छात्र को नहीं है जानकारी
जिस ग्रुप से छात्राओं का नंबर वायरल हुआ है. उसी ग्रुप के एक छात्र ने कहा कि हम लोगों को अश्लील मैसेज आया है. हम लोगों ने इस बाबत शिकायत भी की है. लेकिन नंबर कैसे लिंक किया इसकी जानकारी उन्हें नहीं है.