हजारीबाग: जिले के बरही अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में चिकित्सकों ने अस्पतालकर्मियों के साथ मिलकर पौधारोपण किया. इस मौके पर कई औषधीय एवं फलदार पौधों का रोपण कर उसकी सुरक्षा का संकल्प लिया गया.
अनुमंडलीय अस्पताल के डीएस सह प्रभारी डॉ. शशि शेखर प्रसाद सिंह ने कहा कि पेड़-पौधे हमारे जीवन के महत्वपूर्ण अंग हैं. जल एवं जीवन को संरक्षित रखने के लिए पौधारोपण जरूरी है. नोडल पदाधिकारी डॉ. प्रकाश ज्ञानी ने कहा कि पौधा लगाने के प्रति जागरूकता जरूरी है. साथ ही कहा कि पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए पौधारोपण जरूरी है. हमें पेड़ों से ऑक्सीजन मिलता है. इसके लिए पौधारोपण जरूरी है. इस प्रकार के कार्यक्रमों से समाज में पौधों के प्रति जागरूकता आती हैं.
इसे भी पढ़ें-निजीकरण के विरोध में हटिया रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन, रनिंग स्टाफ ने मंत्रालय को दिया अल्टीमेटम
सभी लोगों ने दिया योगदान
पौधारोपण कार्यक्रम में डीएस डॉ. शशि शेखर प्रसाद सिंह, नोडल पदाधिकारी डॉ. प्रकाश ज्ञानी, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनुभा कुमारी, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आरके जायसवाल, डॉ. एजाज हुसैन, डॉ. अमन प्रसाद, बीपीएम नारायण राम, प्रधान लिपिक पंकज कुमार आजाद, विनय कुमार सिन्हा, विजेंद्र कुमार, अनीता कुमारी, एएनएम इंदु सिन्हा, द्रोपति कुमारी, मो. नईम, विजय कुमार, अजय कुमार यादव, महेश पासवान आदि ने योगदान दिया.