हजारीबाग: झारखंड एकेडमिक काउंसिल के इंटरमीडिएट भौतिकी परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने का मामला सामने आया है. जिसके बाद पूरे प्रशासनिक खेमे में खलबली मच गई है. प्रश्न पत्र कहां से लीक हुआ और किन लोगों की मुख्य रूप से संलिप्ता है, इस बारे में पुलिस के पास जानकारी नहीं है. लेकिन पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
गिरफ्तार छात्र का नाम एजाज अंसारी है. जो कोडरमा का रहने वाला है. एजाज अंसारी इंटरमीडिएट की परीक्षा दे रहा था. जिसका सेंटर बरही के अनुसूचित जाति स्कूल में पड़ा था. वहीं, सुभाष यादव को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. जो कोडरमा का ही रहने वाला है और हजारीबाग के बाबूगांव में कोचिंग चला रहा था. पेपर कहां से लीक हुआ इस बात की जानकारी अब तक प्रशासन के पास नहीं है.
इस मामले को लेकर अन्य जिला के अधिकारियों से हजारीबाग के अधिकारी संपर्क में हैं. हजारीबाग की एसडीओ मेघा भारद्वाज ने जानकारी दी है कि व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए पत्र का आदान-प्रदान किया गया था. जिन छात्रों ने प्रश्न पत्र फॉरवर्ड किया था, उसकी जानकारी मिली है. लेकिन उनको पत्र कहां से मिला इस बात की जानकारी पुलिस प्रशासन के पास नहीं है.
इस मामले में एसडीपीओ बरही मनीष कुमार ने जानकारी दी कि मामले की जांच की जा रही है. इसके तार कहां से जुड़े हुए हैं, इस विषय पर अनुसंधान जारी है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी कि प्रश्न पत्र परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले मिली थी, लेकिन किन-किन छात्रों को व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए फॉरवर्ड किया गया, इस मामले की जांच की जा रही है.