हजारीबाग: जिले के पेलावल थाना अंतर्गत सड़क पर बच्चों की ओर से नमाज अता करने का एक फोटो इन दिनों विभिन्न सोशल साइट्स पर वायरल हो रहा है. इसमें दिखाया जा रहा है कि मस्जिद के सामने सड़क पर बच्चे नमाज पढ़ रहे हैं. इस फोटो के वायरल होने के बाद तरह तरह की टिप्पणी विभिन्न सोशल प्लेटफार्म पर हो रही है. ऐसे में हजारीबाग पुलिस इस मामले को लेकर जांच कर रही है और लोगों से अपील कर रही है कि संयम बरतें, शांति व्यवस्था कायम रखें और किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान ना दें.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग: जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने डीलरों के साथ की बैठक, किरोसिन तेल का सैंपल कलेक्ट करने का निर्देश
अफवाहों से बचने की अपील
हजारीबाग पुलिस आम जनता से अपील कर रही है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें और शांति व्यवस्था कायम रखें. इस बाबत हजारीबाग पुलिस ने थाना परिसर में ही शांति समिति की बैठक भी की है. दरअसल, बीते शुक्रवार से एक फोटो विभिन्न सोशल साइट्स पर वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया जा रहा है कि बच्चे सड़क पर नमाज पढ़ रहे हैं. इस फोटो पर विभिन्न तरह की टिप्पणी की जा रही है. ऐसे में शांति व्यवस्था भंग ना हो, इसे देखते हुए पुलिस आम जनता से अपील कर रही है कि वह भ्रम ना फैलाएं और शांति व्यवस्था कायम रखें.
सजग नागरिक की भूमिका निभाने की जरुरत
इस बाबत हजारीबाग पुलिस जांच भी कर रही है कि किसकी ओर से यह फोटो वायरल किया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि द्वेष भावना से यह फोटो वायरल नहीं किया गया है, लेकिन जिस तरह से टिप्पणी की जा रही है, वह अच्छे समाज के लिए ठीक नहीं है. ईटीवी भारत भी हजारीबाग समेत सभी लोगों से अपील करता है कि इस तरह के फोटो पर टिप्पणी ना करें. बल्कि सजग नागरिक की भूमिका निभाते हुए शांति व्यवस्था कायम रखें.