हजारीबागः मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज कराने आए मरीज का शव अस्पताल के ही अर्ध नवनिर्मित भवन से मिला है. बीते रविवार से वह अपने बेड पर नहीं देखा गया था, अब सोमवार सुबह उसका शव बरामद किया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मृतक के परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है. उनका आरोप है कि अस्पताल और पुलिस की लापरवाही से उसकी हत्या कर दी गई.
इसे भी पढ़ें- विधायक ढुल्लू महतो के करीबी के घर फायरिंग की जांच शुरू, सीसीटीवी फुटेज और खोखा मिला
परिजनों ने की जांच की मांग
सोमवार सुबह विजय का शव मिलने के बाद परिजनों ने आरोप लगाया है कि अस्पताल प्रबंधन और पुलिस की लापरवाही के चलते विजय कुमार की मौत हो गई. विजय हजारीबाग के ही कोर्रा थाना अंतर्गत सिंदूर के मंडप मोहल्ला का रहने वाला था. मामले में मृतक के परिजनों ने जांच की मांग की है. साथ ही आशंका जताई है कि उसकी हत्या करके उसे टंकी में डाल दिया गया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.