ETV Bharat / state

हजारीबागः मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में मिला लापता मरीज का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

हजारीबाग के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अर्द्ध निर्मित भवन की टंकी से एक 29 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया है. युवक रविवार से अस्पताल के अपने बेड से लापता था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

patient dead body recovered in hazaribag
हजारीबाग मेडिकल कॉलेज से मरीज का शव बरामद
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 1:33 PM IST

हजारीबागः मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज कराने आए मरीज का शव अस्पताल के ही अर्ध नवनिर्मित भवन से मिला है. बीते रविवार से वह अपने बेड पर नहीं देखा गया था, अब सोमवार सुबह उसका शव बरामद किया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मृतक के परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है. उनका आरोप है कि अस्पताल और पुलिस की लापरवाही से उसकी हत्या कर दी गई.

देखें पूरी खबर
11 सितंबर को कराया गया था भर्तीहजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल मे अर्द्धनिर्मित भवन की टंकी से विजय कुमार का शव बरामद किया गया है. सिंदूर का मंडप मोहल्ले के रहने वाले 29 वर्षीय विजय कुमार को पीलिया के कारण 11 सितंबर को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रविवार सुबह 10 बजे से वह अपने बेड पर मौजूद नहीं था. इसके बाद से परिजन उसको तलाश रहे थे, लेकिन किसी तरह की जानकारी नहीं मिली. परिजनों ने इसकी जानकारी सदर थाना और कोर्रा थाना को भी दी, लेकिन किसी कारणवश शिकायत लिखित रूप से नहीं दे पाए.

इसे भी पढ़ें- विधायक ढुल्लू महतो के करीबी के घर फायरिंग की जांच शुरू, सीसीटीवी फुटेज और खोखा मिला

परिजनों ने की जांच की मांग
सोमवार सुबह विजय का शव मिलने के बाद परिजनों ने आरोप लगाया है कि अस्पताल प्रबंधन और पुलिस की लापरवाही के चलते विजय कुमार की मौत हो गई. विजय हजारीबाग के ही कोर्रा थाना अंतर्गत सिंदूर के मंडप मोहल्ला का रहने वाला था. मामले में मृतक के परिजनों ने जांच की मांग की है. साथ ही आशंका जताई है कि उसकी हत्या करके उसे टंकी में डाल दिया गया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

हजारीबागः मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज कराने आए मरीज का शव अस्पताल के ही अर्ध नवनिर्मित भवन से मिला है. बीते रविवार से वह अपने बेड पर नहीं देखा गया था, अब सोमवार सुबह उसका शव बरामद किया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मृतक के परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है. उनका आरोप है कि अस्पताल और पुलिस की लापरवाही से उसकी हत्या कर दी गई.

देखें पूरी खबर
11 सितंबर को कराया गया था भर्तीहजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल मे अर्द्धनिर्मित भवन की टंकी से विजय कुमार का शव बरामद किया गया है. सिंदूर का मंडप मोहल्ले के रहने वाले 29 वर्षीय विजय कुमार को पीलिया के कारण 11 सितंबर को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रविवार सुबह 10 बजे से वह अपने बेड पर मौजूद नहीं था. इसके बाद से परिजन उसको तलाश रहे थे, लेकिन किसी तरह की जानकारी नहीं मिली. परिजनों ने इसकी जानकारी सदर थाना और कोर्रा थाना को भी दी, लेकिन किसी कारणवश शिकायत लिखित रूप से नहीं दे पाए.

इसे भी पढ़ें- विधायक ढुल्लू महतो के करीबी के घर फायरिंग की जांच शुरू, सीसीटीवी फुटेज और खोखा मिला

परिजनों ने की जांच की मांग
सोमवार सुबह विजय का शव मिलने के बाद परिजनों ने आरोप लगाया है कि अस्पताल प्रबंधन और पुलिस की लापरवाही के चलते विजय कुमार की मौत हो गई. विजय हजारीबाग के ही कोर्रा थाना अंतर्गत सिंदूर के मंडप मोहल्ला का रहने वाला था. मामले में मृतक के परिजनों ने जांच की मांग की है. साथ ही आशंका जताई है कि उसकी हत्या करके उसे टंकी में डाल दिया गया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.