हजारीबागः जिले में विकास के नाम पर सड़कों का जाल बिछाया गया है, लेकिन पिछले 10 सालों से जर्जर स्थिति का शिकार कांग्रेस ऑफिस रोड का निर्माण अब तक नहीं हो पाया है. शहर के बीचो-बीच स्थित कांग्रेस कार्यालय रोड अपनी बदहाली का रोना रो रहा है.
लोग गुजरने से डरते हैं
हजारीबाग शहर के बीचो-बीच कांग्रेस ऑफिस रोड के सड़क नहीं बनाया गया. बड़े-बड़े गड्ढे, टूटे हुए बिजली के पोल, जमे हुए नाली के पानी, सड़कों पर कूड़ा इस सड़क की पहचान बन गई है. आलम यह है कि अब लोग इस सड़क से गुजरना भी नहीं पसंद करते हैं. सड़क टूटी होने के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है. शहर के बीचो-बीच होने के कारण यह सड़क कभी ट्रैफिक का भार सभालता था, लेकिन खराब होने के कारण लोग इस सड़क से दूर होते चले गए. ऐसे में दूसरे सड़क पर ट्रैफिक कि भार भी बढ़ती चली गई.
यह भी पढ़ें- विसर्जन के लिए तैयार रांची का बड़ा तालाब, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
भाजपा का खराब मानसिकता
सड़क नहीं बनने के कारण यहां की जनता का कहना है कि जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि को सड़क के विषय में सोचना चाहिए. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस का कहना है कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करती है लेकिन दिल ही छोटा है और मानसिकता ही खराब है. इस कारण सड़क का निर्माण जनप्रतिनिधि और सरकार नहीं करा रही है.
बहुत जल्द ही शुरू होगा सड़क निर्माण
भारतीय जनता पार्टी इस मामले को लेकर अपनी सफाई भी दे रही है. उसका कहना है कि ऐसी बात नहीं है सड़क बनना था और टेंडर की प्रक्रिया भी हो चुकी है. बहुत जल्द निर्माण भी शुरू हो जाएगा. पार्टी का यह भी कहना है कि अगर इस कार्यकाल में सड़क नहीं बना तो अगले कार्यकाल में जरूर बन जाएगा.