ETV Bharat / state

जम्मू-कश्मीर से केरल तक के आरक्षकों ने ली देश सेवा की शपथ, राज्यपाल रमेश बैस बोले-भारत मिट्टी का टुकड़ा नहीं हमारी मां - राज्यपाल रमेश बैस

हजारीबाग के सीमा सुरक्षा बल मेरू परिसर में शुक्रवार को पासिंग आउट परेड आयोजित हुई. इसमें जम्मू-कश्मीर से केरल तक के आरक्षकों ने देश सेवा की शपथ ली. इसमें राज्यपाल रमेश बैस भी शामिल हुए. उन्होंने जवानों में जोश भरा और कहा भारत मिट्टी का टुकड़ा नहीं हमारी मां...इसकी रक्षा की जिम्मेदारी आपकी...

Passing out parade in Hazaribag BSF Meru campus addressed by Governor Ramesh Bais
सीमा सुरक्षा बल मेरू परिसर में पासिंग आउट परेड
author img

By

Published : Mar 25, 2022, 4:31 PM IST

Updated : Mar 25, 2022, 4:50 PM IST

हजारीबाग: भारत देश मिट्टी का टुकड़ा नहीं, मां है. 1971 के युद्ध में आपके शौर्य को दुनिया ने माना है. इस विरासत को आपको संभालकर रखना चाहिए. आपको महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा रही है. आपके जिम्मे देश की सुरक्षा की बागडोर है. आपसे हमलोगों को काफी उम्मीद है. यह बातें शुक्रवार को राज्यपाल रमेश बैस ने कही. वे सीमा सुरक्षा बल मेरू स्थित रानी झांसी परेड ग्राउंड में पासिंग आउट परेड (पारण परेड) को संबोधित कर रहे थे. बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल रमेश बैस ने परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी भी ली.

ये भी पढ़ें- दुमका में एक ऐसा जवान जो रिटायर नहीं हुआ, जानें क्या है मामला

बता दें कि 368 नए प्रशिक्षु आरक्षकों ने परेड में सहभागिता ली. देश के हर कोने से आए आरक्षकों ने यहां प्रशिक्षण पूरा किया. चाहे वह असोम का हो या केरल का, तेलंगाना का हो, या जम्मू और कश्मीर का. इन्होंने 44 सप्ताह तक कठिन परिश्रम से प्रशिक्षण पूरा किया और पारण परेड(passing out parade hazaribag) में शामिल हुए. दीक्षांत परेड के बाद बीएसएफ जवानों ने संविधान की रक्षा, राष्ट्र की एकता, अखंडता और संप्रभुता बनाए रखने के लिए खुद को समर्पित करने की शपथ ली.

देखें पूरी खबर


हजारीबाग की पहचान सीमा सुरक्षा बल प्रशिक्षण केंद्र के चलते पूरे देश में है. यहां कई दूसरे देशों के पदाधिकारी और जवान ट्रेनिंग लेते हैं. ट्रेनिंग के बाद शुक्रवार को ऐतिहासिक बीएसएफ प्रशिक्षण केंद्र एवं स्कूल के रानी लक्ष्मीबाई परेड ग्राउंड में 368 आरक्षक दीक्षांत परेड में शामिल हुए. अब ये जवान देश की सुरक्षा संभालेंगे. भव्य पारंपरिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ बीएसएफ की बैंड की धुन ने पूरा माहौल देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया था. इस दौरान भारत माता की जय के जयकारे लगते रहे.

ये भी पढ़ें- 'जनसांख्यिकीय संतुलन' बिगड़ने के कारण BSF का अधिकार क्षेत्र बढ़ाया गया: DG

जवानों को संबोधित करते हुए राज्यपाल रमेश बैस सेना और बीएसएफ के गौरवमयी इतिहास को लोगों को याद दिलाया. राज्यपाल रमेश बैस ने जवानों में जोश भी भरा कहा कि आपको आज से महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा रही है. आपके जिम्मे देश की सुरक्षा की बागडोर है. आपसे हमलोगों को काफी उम्मीद है. 1971 का युद्ध आपके शौर्य की कहानी है, दुनिया ने इसको माना है. इस विरासत को आपको संभालकर रखना चाहिए. जीवन जीने की प्रेरणा सेना से सीखनी चाहिए.

Passing out parade in Hazaribag BSF Meru campus addressed by Governor Ramesh Bais
सीमा सुरक्षा बल मेरू परिसर में पासिंग आउट परेड
Passing out parade in Hazaribag BSF Meru campus addressed by Governor Ramesh Bais
सीमा सुरक्षा बल मेरू परिसर में पासिंग आउट परेड
इस दौरान आरक्षकों ने शानदार ड्रिल और मार्च पास्ट कर दर्शकों का मंत्रमुग्ध कर दिया. बाद में राज्यपाल रमेश बैस ने ओवर आल बेस्ट परफॉर्मेंस समेत कई श्रेणियों में यहां प्रशिक्षण के लिए आए हुए आरक्षकों को पुरस्कृत किया. राज्यपाल ने आरक्षकों को पुरस्कार प्रदान कर उनका मनोबल बढ़ाया. बीएसएफ के महानिरीक्षक ने अपने संबोधन में नए आरक्षकों को बधाई दी और कहा कि इस दीक्षांत परेड के बाद वे औपचारिक तौर पर सीमा सुरक्षा बल जो की भारत की प्रथम रक्षा पंक्ति है के महत्वपूर्ण सदस्य बन गए हैं.

ये भी पढ़ें-हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में लाचारों की भूख मिटाने में जुटा बॉवा, जानें पूरी कहानी

बीएसएफ में अपने सपूत भेज आपने किया बड़ा कामः समारोह में बीएसएफ पीएस बेंस महानिरीक्षक ने कहा कि वे बल में कर्तव्य निर्वहन के लिए प्रथम कदम रखने जा रहे हैं. उन्होंने आरक्षकों के माता-पिता एवं परिजनों को भी बधाई दी और कहा कि अपने सपूतों को, सीमा सुरक्षा बल में भेजकर देश सेवा के कार्य में उन्होंने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

Passing out parade in Hazaribag BSF Meru campus addressed by Governor Ramesh Bais
सीमा सुरक्षा बल मेरू परिसर में पासिंग आउट परेड
और हलक तक आ गई जान...इस दौरान bsf के जवानों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए. खुखरी डांस ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं जब डेयर डेविल्स की टीम विभिन्न करतब दिखाते हुए मैदान में उतरी तो दर्शक दीर्घा में बैठे हर व्यक्ति उत्साह से लबरेज हो गया. हर आम ओ खास ने भारत माता की जय के नारे लगाए और इनके करतब को सलाम किया. डेयर डेविल्स ने इस दौरान कई स्टंट कर लोगों को हैरत में डाला.

हजारीबाग: भारत देश मिट्टी का टुकड़ा नहीं, मां है. 1971 के युद्ध में आपके शौर्य को दुनिया ने माना है. इस विरासत को आपको संभालकर रखना चाहिए. आपको महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा रही है. आपके जिम्मे देश की सुरक्षा की बागडोर है. आपसे हमलोगों को काफी उम्मीद है. यह बातें शुक्रवार को राज्यपाल रमेश बैस ने कही. वे सीमा सुरक्षा बल मेरू स्थित रानी झांसी परेड ग्राउंड में पासिंग आउट परेड (पारण परेड) को संबोधित कर रहे थे. बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल रमेश बैस ने परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी भी ली.

ये भी पढ़ें- दुमका में एक ऐसा जवान जो रिटायर नहीं हुआ, जानें क्या है मामला

बता दें कि 368 नए प्रशिक्षु आरक्षकों ने परेड में सहभागिता ली. देश के हर कोने से आए आरक्षकों ने यहां प्रशिक्षण पूरा किया. चाहे वह असोम का हो या केरल का, तेलंगाना का हो, या जम्मू और कश्मीर का. इन्होंने 44 सप्ताह तक कठिन परिश्रम से प्रशिक्षण पूरा किया और पारण परेड(passing out parade hazaribag) में शामिल हुए. दीक्षांत परेड के बाद बीएसएफ जवानों ने संविधान की रक्षा, राष्ट्र की एकता, अखंडता और संप्रभुता बनाए रखने के लिए खुद को समर्पित करने की शपथ ली.

देखें पूरी खबर


हजारीबाग की पहचान सीमा सुरक्षा बल प्रशिक्षण केंद्र के चलते पूरे देश में है. यहां कई दूसरे देशों के पदाधिकारी और जवान ट्रेनिंग लेते हैं. ट्रेनिंग के बाद शुक्रवार को ऐतिहासिक बीएसएफ प्रशिक्षण केंद्र एवं स्कूल के रानी लक्ष्मीबाई परेड ग्राउंड में 368 आरक्षक दीक्षांत परेड में शामिल हुए. अब ये जवान देश की सुरक्षा संभालेंगे. भव्य पारंपरिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ बीएसएफ की बैंड की धुन ने पूरा माहौल देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया था. इस दौरान भारत माता की जय के जयकारे लगते रहे.

ये भी पढ़ें- 'जनसांख्यिकीय संतुलन' बिगड़ने के कारण BSF का अधिकार क्षेत्र बढ़ाया गया: DG

जवानों को संबोधित करते हुए राज्यपाल रमेश बैस सेना और बीएसएफ के गौरवमयी इतिहास को लोगों को याद दिलाया. राज्यपाल रमेश बैस ने जवानों में जोश भी भरा कहा कि आपको आज से महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा रही है. आपके जिम्मे देश की सुरक्षा की बागडोर है. आपसे हमलोगों को काफी उम्मीद है. 1971 का युद्ध आपके शौर्य की कहानी है, दुनिया ने इसको माना है. इस विरासत को आपको संभालकर रखना चाहिए. जीवन जीने की प्रेरणा सेना से सीखनी चाहिए.

Passing out parade in Hazaribag BSF Meru campus addressed by Governor Ramesh Bais
सीमा सुरक्षा बल मेरू परिसर में पासिंग आउट परेड
Passing out parade in Hazaribag BSF Meru campus addressed by Governor Ramesh Bais
सीमा सुरक्षा बल मेरू परिसर में पासिंग आउट परेड
इस दौरान आरक्षकों ने शानदार ड्रिल और मार्च पास्ट कर दर्शकों का मंत्रमुग्ध कर दिया. बाद में राज्यपाल रमेश बैस ने ओवर आल बेस्ट परफॉर्मेंस समेत कई श्रेणियों में यहां प्रशिक्षण के लिए आए हुए आरक्षकों को पुरस्कृत किया. राज्यपाल ने आरक्षकों को पुरस्कार प्रदान कर उनका मनोबल बढ़ाया. बीएसएफ के महानिरीक्षक ने अपने संबोधन में नए आरक्षकों को बधाई दी और कहा कि इस दीक्षांत परेड के बाद वे औपचारिक तौर पर सीमा सुरक्षा बल जो की भारत की प्रथम रक्षा पंक्ति है के महत्वपूर्ण सदस्य बन गए हैं.

ये भी पढ़ें-हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में लाचारों की भूख मिटाने में जुटा बॉवा, जानें पूरी कहानी

बीएसएफ में अपने सपूत भेज आपने किया बड़ा कामः समारोह में बीएसएफ पीएस बेंस महानिरीक्षक ने कहा कि वे बल में कर्तव्य निर्वहन के लिए प्रथम कदम रखने जा रहे हैं. उन्होंने आरक्षकों के माता-पिता एवं परिजनों को भी बधाई दी और कहा कि अपने सपूतों को, सीमा सुरक्षा बल में भेजकर देश सेवा के कार्य में उन्होंने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

Passing out parade in Hazaribag BSF Meru campus addressed by Governor Ramesh Bais
सीमा सुरक्षा बल मेरू परिसर में पासिंग आउट परेड
और हलक तक आ गई जान...इस दौरान bsf के जवानों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए. खुखरी डांस ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं जब डेयर डेविल्स की टीम विभिन्न करतब दिखाते हुए मैदान में उतरी तो दर्शक दीर्घा में बैठे हर व्यक्ति उत्साह से लबरेज हो गया. हर आम ओ खास ने भारत माता की जय के नारे लगाए और इनके करतब को सलाम किया. डेयर डेविल्स ने इस दौरान कई स्टंट कर लोगों को हैरत में डाला.
Last Updated : Mar 25, 2022, 4:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.