हजारीबाग: जिले में बरही चौक पर दूसरे प्रदेश से आ रहे प्रवासियों के लिए भोजन की व्यवस्था भाजपा ने की है. इस संबंध में क्वॉरेंटाइन जिला प्रभारी चंद्रवंशी ने कहा कि मोदी आहार राहगीरों प्रवासी मजदूरों को बहुत राहत दे रहा है. वहीं, भोजन व्यवस्था से संबंधित जानकारी क्वॉरेंटाइन प्रभारी रंजीत चंद्रवंशी, पप्पू चंद्रवंशी, रितेश गुप्ता से ली गई.
भोजन वितरण के क्रम में सुनील साहू ने कहा कि भाजपा गरीब मजदूरों और राहगीरों को देखते हुए प्रदेश के कई स्थानों पर मोदी आहार का वितरण कर रही है. हाइवे पर आने जाने वाले प्रवासी मजदूरों की मदद को भाजपा की टीम कार्यरत है. बरही चौक स्थित मोदी आहार के तहत हर एक भूखे को खाना और प्यासे को पानी देने का कार्य किया जा रहा है. इससे राहगीरों को बड़ी राहत मिल रही है.