हजारीबागः जिला के चौपारण प्रखंड मुख्यालय से 25 किमी दूर अति उग्रवाद प्रभावित रहा क्षेत्र पंचायत भगहर के ग्राम परसातरी में भवन निर्माण विभाग, भवन प्रमंडल हजारीबाग के निविदा पर तहसील कचहरी का निर्माण किया जा रहा है. यह तहसील कचहरी भवन संवेदक परमेश्वर कुमार साहू, कृष्ण विहार कॉलोनी, वार्ड नंबर 4, शिवपुरी चौक हजारीबाग की ओर तरफ से इकरारनामा संख्या 55 F2/19-20 (दिनांक 26/10/2019) से बनाया जा रहा है.
कार्य में गड़बड़ी की शिकायत पर भवन निर्माण विभाग, भवन प्रमंडल हजारीबाग के कार्यपालक अभियंता के कार्यालय पत्रांक 1366 (दिनांक 5/11/2020) की ओर से संवेदक को पत्राचार के माध्यम से उस भवन की चारदीवारी को तोड़ने का आदेश जारी किया गया है.
इसे भी पढ़ें- देवघर में 17 साइबर अपराधी गिरफ्तार, नगद-मोबाइस समेत 30 सिमकार्ड बरामद
उच्च स्तरीय सामग्रियों का उपयोग
जारी आदेश में कहा गया कि निर्माणाधीन तहसील कचहरी के कार्यस्थल पर चारदीवारी निर्माण में निम्न स्तरीय सामग्रियों का उपयोग करने के कारण बनी हुई चारदीवारी को हटाकर नए सिरे से प्राक्कलन के अनुसार उच्च स्तरीय सामग्रियों का उपयोग कर चारदीवारी का निर्माण ससमय पूर्ण करें, नहीं तो इसकी जवाबदेही संवेदक की होगी.
इसके पहले संवेदक को कई बार इस संबंध में विभाग की ओर से निम्न स्तरीय सामग्रियों का उपयोग नहीं करने की हिदायत दी गई थी. उसके बाद भी संवेदक ने विभाग के आदेश का अवहेलना करते हुए काम किया है.