रांची/धनबाद: झारखंड में दूसरे एवं अंतिम चरण का मतदान शुरू हो गया है. इस चरण में राज्य की 38 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. संथाल एवं कोयलांचल सहित अन्य क्षेत्रों में होने वाले आज के मतदान को लेकर चुनाव आयोग ने व्यापक प्रबंध किए हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि मॉक पोल के बाद मतदान शुरू हो चुका है. उन्होंने मतदाताओं को अपने घरों से निकलने की अपील करते हुए मतदान में भाग लेने का आग्रह किया है.
इन सबके बीच अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में 38 विधानसभा क्षेत्रों में बने मतदान केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे के वेबकास्टिंग द्वारा की जा रही है. सभी बूथों पर अंदर एवं बाहर की ओर कैमरे लगाए गए हैं, जिसकी मॉनिटरिंग जिला मुख्यालय, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय और भारत निर्वाचन आयोग के स्तर से की जा रही है.
धनबाद में सुबह सात बजे से मतदान शुरू
धनबाद में भी चाक चौबंद व्यवस्था के बीच झारखंड विधानसभा चुनाव का दूसरा एवं अंतिम चरण का मतदान शुरू हो गया है. झारखंड के कुल 38 सीटों के लिए मतदाता अपना वोट डालना शुरू कर चुके हैं. कोयलांचल धनबाद के सभी छः विधानसभा क्षेत्र झरिया, बाघमारा, धनबाद, सिंदरी, टुंडी और निरसा में भी मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो चुका है, जो शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे. निरसा विधानसभा क्षेत्र झारखंड और पश्चिम बंगाल सीमा पर लगने वाले बॉर्डर पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. बंगाल से झारखंड प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों एवं वाहनों की संघन जांच की जा रही है.
निरसा विधानसभा में कुल 424 बूथ केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 15 केंद्रीय बल कंपनियों को मतदान केंद्रों पर तैनात की गई हैं. सभी बूथों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है. जिला निर्वाचन आयोग सभी बूथों पर विशेष नजर बनाई हुई है, ताकी जो भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने आए वे निर्भीक और भयमुक्त माहौल में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: वोटिंग का समय हुआ समाप्त, यहां देखें 43 विधानसभा क्षेत्रों का वोटिंग प्रतिशत
ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: दूसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान आज