हजारीबाग: शनिवार का दिन हजारीबाग के लिए बेहद खास रहा. बरही में नवनिर्मित भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग आम जनता के लिए खोल दिया गया है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कई राष्ट्रीय राजमार्ग का ऑनलाइन उद्घाटन किया. इसमें हजारीबाग बरही खंड का भी उद्घाटन हुआ. बता दें कि कुल 385 करोड़ों रुपए की लागत से सड़क का निर्माण किया गया है. इस सड़क का सुंदरीकरण और चौड़ीकरण हुआ है.
बरही से हजारीबाग राजमार्ग की कुल लंबाई 34 किलोमीटर है. उद्घाटन होने के बाद सदर विधायक मनीष जायसवाल ने खुशी जाहिर की और कहा कि इस सड़क का निर्माण कर लोगों को अनमोल तोहफा दिया गया है. अब यात्रा में बेहद कम समय लगेगा और काफी आनंददायक होगी. जायसवाल ने कहा कि nh-33 देश की हॉट लाइन है, क्योंकि बरही चार महानगरों को एक साथ जोड़ता है. इस कारण यह सड़क बेहद खास है. हजारीबाग की पहचान इस nh-33 के लोकेशन के चलते होती है. एनएच 100 बगोदर-सिमरिया रोड का भी चौड़ीकरण होगा. इसके लिए सर्वे का काम भी पूरा हो चुका है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े
इस वर्चुअल उद्घाटन कार्यक्रम में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई सांसदों ने हिस्सा लिया. बताते चलें कि इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की 21 सड़क परियोजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन और शिलान्यास किया गया, जिसमें 7 सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और 14 सड़क परियोजना का शिलान्यास किया गया है. जिन सड़कों का उद्घाटन होना है, उसकी कुल लंबाई 245.19 किलोमीटर और लागत 2422.66 करोड़ रुपए है. इसके साथ ही 184.8 किलोमीटर की कुल 14 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है, जिस पर लगभग 754.71 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.