ETV Bharat / state

Firing in Hazaribag: हजारीबाग में फायरिंग, एक युवक की मौत

author img

By

Published : Mar 9, 2023, 10:18 PM IST

हजारीबाग में गुरुवार देर शाम गोलीबारी की घटना घटी. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने मामले दो लोगों को ग गिरफ्तार किया है और जांच में जुटी है.

design image
डिजाइन इमेज

हजारीबागः जिले में आपसी विवाद में गोलीबारी की घटना हुई है. जिसमें एक की मौत हो गई है. जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः Shaurya Murder Case: शौर्य के अपहरण और हत्या की इनसाइड स्टोरी, कर्ज में डूबे एक हैवान की साजिश का शिकार हुआ मासूम

बता दें कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुकुंदगंज चौक के पास गुरुवार देर शाम 5 युवक पहुंचे और गोली चलाने लगे. युवकों ने तीन गोली चलाई, जिसमें वहां खड़े एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान मुकुंदगंज निवासी प्रिंस कुमार के रूप में हुई है. वहीं एक शख्स इस गोलीबारी में घायल हो गया है. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि आपसी विवाद में यह सबकुछ हुआ है. दरअसल बुधवार को होली खेलने के दौरान युवकों के बीच विवाद हुआ था. जिसके बाद गुरुवार को युवक अपने चार साथियों के साथ मुकुंदगंज पहुंचा और गोली चलाने लगा. जिससे वहां मौजूद एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गोली लगने से घायल हो गया है. गोलियों की आवाज सुनकर लोग बाहर निकले. लोगों दौड़ाकर दो युवकों को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की.

वहीं घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी बजरंगी महतो एसडीपीओ महेश प्रजापति घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया. इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है जांच के बाद पता चल पाएगा कि घटना के पीछे की असली वजह क्या है. पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है.

हजारीबागः जिले में आपसी विवाद में गोलीबारी की घटना हुई है. जिसमें एक की मौत हो गई है. जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः Shaurya Murder Case: शौर्य के अपहरण और हत्या की इनसाइड स्टोरी, कर्ज में डूबे एक हैवान की साजिश का शिकार हुआ मासूम

बता दें कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुकुंदगंज चौक के पास गुरुवार देर शाम 5 युवक पहुंचे और गोली चलाने लगे. युवकों ने तीन गोली चलाई, जिसमें वहां खड़े एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान मुकुंदगंज निवासी प्रिंस कुमार के रूप में हुई है. वहीं एक शख्स इस गोलीबारी में घायल हो गया है. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि आपसी विवाद में यह सबकुछ हुआ है. दरअसल बुधवार को होली खेलने के दौरान युवकों के बीच विवाद हुआ था. जिसके बाद गुरुवार को युवक अपने चार साथियों के साथ मुकुंदगंज पहुंचा और गोली चलाने लगा. जिससे वहां मौजूद एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गोली लगने से घायल हो गया है. गोलियों की आवाज सुनकर लोग बाहर निकले. लोगों दौड़ाकर दो युवकों को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की.

वहीं घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी बजरंगी महतो एसडीपीओ महेश प्रजापति घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया. इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है जांच के बाद पता चल पाएगा कि घटना के पीछे की असली वजह क्या है. पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.