हजारीबाग: जिले के इचाक थाना क्षेत्र के हदारी गांव में सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जिसके बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया. गुस्साए लोगों ने इचाक थाना प्रभारी की गाड़ी पर भी पथराव किया, जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. मौके से पुलिसकर्मियों को जान बचाने के लिए भागना पड़ा. मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल पर रेपिड एक्शन फोर्स, जिला बल समेत तीन डीएसपी ने पहुंचकर मामले को शांत कराया.
तेज रफ्तार बोलेरो ने हदारी गांव में सड़क किनारे खड़ी महिला और एक युवक को टक्कर मार दिया. हादसे में महिला की इलाज के दौरान हो गई. वहीं घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग की. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी.
इसे भी पढे़ं:- हजारीबागः कोयला नदी से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद, हादसे में मौत की आशंका
वृद्ध महिला की पहचान 42 वर्षीय मीना देवी के रूप में हुई है. वहीं घायल युवक की पहचान 45 वर्षीय सुनील यादव के रूप में हुआ है. दोनों सड़क किनारे खड़े थे. बोलेरो इचाक की ओर से हजारीबाग जा रहा थी इसी दौरान दोनों को धक्का मार दिया. वहीं गाड़ी अनियंत्रित होकर नाली में घुस गई. दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो में चालक के अलावा एक महिला और एक पुरुष बैठे थे. हादसे के बाद बोलेरो सवार युवक घायल महिला और पुरुष के साथ अस्पताल गए. इस दौरान बोलेरो में बैठे चालक और महिला को पुलिस ने थाने में बैठाए रखा. फिलहाल पुलिस उपद्रवियों को चिन्हित करने में जुटी है. वहीं आगे की कार्रवाई भी की जा रही है.