हजारीबागः लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा से म्यनमार का विदेशी डिटेंशन बंदी सुरक्षा घेरे को तोड़कर फरार हो गया. उसका नाम मोहम्मद अब्दुल्ला बताया जा रहा है. म्यनमार से युवक फर्जी तरीके से बिना पासपोर्ट, वीजा के आया था. उसे दुमका में रेलवे विभाग ने पकड़ा था और उसकी सजा पूरी हो चुकी थी. 24 जनवरी को सजा पूरी होने के बाद इसे दुमका सर्किट हाउस में रखा गया था और वहां से फिर हजारीबाग 26 फरवरी को लाया गया था.
हजारीबाग लोक नायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा के डिटेंशन सेंटर से म्यनमार का रहने वाला डिटेंशन बंदी सुरक्षा घेरा को तोड़ते हुए फरार हो गया. इस विदेशी बंदी को दुमका से गिरफ्तार किया गया था, जो बिना पासपोर्ट, वीजा के देश में प्रवेश कर गया था, उसका नाम मोहम्मद अब्दुल्ला है. फरार की सूचना होने के बाद जिला प्रशासन ने उसकी तलाश में गश्ती तेज कर दी है. मोहम्मद अब्दुल्ला के बारे में बताया जा रहा है कि वह दुमका में पकड़ाने के बाद उसकी सजा पूरी हो गई थी, लेकिन किसी कारणवश उसे रिहा नहीं किया गया था. ऐसे में 24 जनवरी को उसे दुमका सर्किट हाउस लाया गया और फिर वहां से 26 फरवरी को हजारीबाग लोक नारायण जय प्रकाश नारायण डिटेंशन सेंटर में भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें- हिम्मत की दाद देनी पड़ेगी, देखें अपराधियों से बीच सड़क पर कैसे भिड़ा कर्मी
रोजगार को लेकर हिंदुस्तान आया था
आज वह खिड़की काटकर फरार हो गया है. लोक नारायण जय प्रकाश नारायण केंद्रीय कारा के पदाधिकारियों का कहना है कि वह रोजगार को लेकर हिंदुस्तान आया था और दुमका रेलवे स्टेशन से उसे शक के आधार हिरासत में लिया गया था और फिर पूछताछ के दौरान यह पता चला था कि वह म्यनमार का रहने वाला है. सूचना मिलने के बाद वरीय पदाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और जायजा लिया.