हजारीबाग: चौपारण प्रखंड के इटखोरी रोड में एक बाइक सवार की पेड़ से टकराने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक वीरेंद्र रवानी इटखोरी थाना क्षेत्र के टोना टाड़ का निवासी था. परिजनों के अनुसार मृतक घर से चौपारण की ओर जा रहा था, तभी बाइक रोड किनारे ईमली के पेड़ से टकरा गई और वीरेंद्र की घटनास्थल पर मौत हो गई.
ये भी देखें:- डीजल लदा टैंकर पलटा, लूटने की लगी होड़
जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ऐसा बताया जा रहा है कि घटनास्थल वाली जगह पर हमेशा इस तरह की घटना होती रहती है.