बड़कागांव, हजारीबाग: मेरी नौकरी कहां गई? स्लोगन के साथ और एनआरयू के तहत युवा कांग्रेस के नेतृत्व में बड़कागांव प्रखंड स्तरीय युवा कांग्रेस की एक दिवसीय महासम्मेलन होरम मोड़ स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित की गई.
सम्मेलन की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद तारिक हुसैन उर्फ बाबर और संचालन बड़कागांव विधानसभा अध्यक्ष जयंत तूरी ने किया. इस अवसर पर सम्मेलन के मुख्य अतिथि विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि आज बीजेपी की केंद्र सरकार ने बेरोजगारी को बढ़ा दी है.
ये भी देखें- BJP में वापस लौटने के बाद बाद पहली बार भाजपा कार्यालय पहुंचे अभय सिंह, फूल माला से किया गया स्वागत
देश के युवाओं को भटकाने का काम किया जा रहा है. एनआरयू के माध्यम से देश में शिक्षित बेरोजगार युवाओं की संख्या की आंकड़ा पता चलती थी, लेकिन इसका रजिस्ट्रेशन को समाप्त कर दिया गया है. 45 वर्ष के बाद देश में इतनी बड़ी बेरोजगारी आई है.
अंबा प्रसाद ने कहा कि आज देश के सभी सरकारी संस्थानों का निजीकिरण किया जा रहा है. साजिश के तहत देश को तोड़ने की साजिश चल रही है. असली मुद्दा से युवाओं को भटकाया जा रहा है. आज देश में बेरोजगारी-महंगाई चरम सीमा पर है.
ये भी देखें- परिवहन विभाग ने जिलावार राजस्व वसूली का लक्ष्य किया निर्धारित, विभाग ने चलाया विशेष वाहन चेकिंग अभियान
शिक्षा की स्तर देश में गिर गई है. युवा से ही देश को सही दिशा में गति मिलती है. हर युवाओं को राजनीति में भागीदारी निभाते हुए आगे आने की आवश्यकता है. हजारीबाग लोकसभा अध्यक्ष शैलेंद्र यादव ने कहा कि आज देश के युवाओं में मोदी भूत चढ़ गया है. मोदी नौजवानों को गुमराह कर रहे हैं. मोदी के इसारे पर टीवी चैनल सिर्फ झूठी देशभक्ति परोस रही है.
उन्होंने काह कि डिबेट में शामिल लोग कम, चैनल के एंकर ही सबसे अधिक अपना पक्ष रखते हैं. यह सभी काम आरएसएस के इशारे पर नई पीढ़ी को बर्बाद करने के षड्यंत्र से चल रहा है. जेएनयू को बंद करने की साजिश बीजेपी सरकार चला रही है. सम्मेलन में हजारीबाग उपाध्यक्ष कजरू साव, बड़कागांव प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे समेत अन्य कांग्रेसियों ने अपना विचार रखा, मौके पर सैकड़ों कांग्रेसी युवा और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.