हजारीबाग: जिले के लिखलाई घाटी के पास संगीता सेल्स कंपनी की कोयला ले जा रही हाइवा ने एक बाइक को ठोकर मार दी. इस हादसा में बाइक सवार वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अंजना देवी नाम की महिला अपने नाती के साथ डाड़ीकला से पुंदरी अपनी बेटी के घर जा रही थी. इसी दौरान अचानक बड़कागांव से बानादाग रेलवे साइडिंग में कोयला ले जा रहे हाईवा ने मोटरसाइकिल को ठोकर मार दी. इस घटना में वृद्ध महिला की मौत हो गई. घटना के बाद शव को सड़क पर रख कर ग्रामीण मुआवजे की मांग करने लगे.
ये भी पढ़ें-तेजस्वी बनने जा रहे हैं बिहार के मुख्यमंत्री, बीजेपी और मोदी की विदाई का हुआ शंखनाद: बन्ना गुप्ता
घटना की सूचना पर बड़कागांव प्रखंड अंचला अधिकारी वैभव कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवेश कुमार साव और इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी ललित कुमार पहुंचे और मामले को शांत कराया. समझौता में मृतका अंजना देवी के परिजनों को 5 लाख का मुआवजा और उसके दामाद इंदर राम को त्रिवेणी या संगीता सेल्स में नौकरी देने का आश्वासन दिया गया. मुआवजे का चेक 12 नवंबर को दिया जाएगी. फिलहाल, परिजनों को 15 हजार नकद राशि दिया गया है.