ETV Bharat / state

हजारीबाग: एनटीपीसी ने की 6000 वीं कोयला रैक की रवानगी, टारगेट पूरा कर बनाया रिकॉर्ड - हजारीबाग एनटीपीसी खबर

हजारीबाग जिले में एनटीपीसी ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. इसके तहत पकरी बरवाडीह परियोजना की तरफ से 6000 वीं कोयला रैक की रवानगी की है.

ntpcs new record
एनटीपीसी का नया रिकॉर्ड
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 9:28 AM IST

हजारीबाग: एनटीपीसी ने नया रिकॉर्ड बनाया है. उसने 6 हजार रैक बानादाग रेलवे साइडिंग से रवाना किए हैं. पिछले कई दिनों से बड़कागांव में रैयत कोल उत्खनन का विरोध कर रहे हैं. इसके बावजूद एनटीपीसी ने अपना टारगेट पूरा किया है.

कोविड के समय में भी खनन कार्य जारी रहा
एनटीपीसी पकरी बरवाडीह परियोजना से कोयले के 6000 वां रैक बानादाग रेलवे साइडिंग से रवाना किया गया. खनन कार्य में लगे एनटीपीसी के कर्मचारी, त्रिवेणी सैनिक के कर्मचारी और अन्य सहयोगी संस्थाओं के कर्मचारियों के सहयोग से कोविड महामारी के समय में भी खनन कार्य जारी रहा और अपना लक्ष्य पूरा किया है. 6000 रैक भेजने में एनटीपीसी को इस बार बड़ी मशक्कत करनी पड़ी है. ग्रामीणों के आंदोलन के कारण खनन कार्य 76 दिन के लिए बाधित रहा एवं कोयला ढुलाई का कार्य 7 अक्टूबर से फिर आरंभ किया गया.

इसे भी पढ़ें-हजारीबाग: रेड वारंटी कोल माफिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल


जीरो एक्सीडेंट रहने के लिए सभी को बधाई
परियोजना के कार्यकारी निदेशक प्रशांत कश्यप और प्रशासन, ग्रामीणों के सहयोग से खनन कार्य एवं कोयला ढुलाई का काम शुरू किया गया. उन्होंने कोयले की ढुलाई के दौरान जीरो एक्सीडेंट रहने के लिए सभी को बधाई दी. परियोजना की तरफ से यह कोयला एनटीपीसी की 21 परियोजनाओं को भेजा जाता है.

हजारीबाग: एनटीपीसी ने नया रिकॉर्ड बनाया है. उसने 6 हजार रैक बानादाग रेलवे साइडिंग से रवाना किए हैं. पिछले कई दिनों से बड़कागांव में रैयत कोल उत्खनन का विरोध कर रहे हैं. इसके बावजूद एनटीपीसी ने अपना टारगेट पूरा किया है.

कोविड के समय में भी खनन कार्य जारी रहा
एनटीपीसी पकरी बरवाडीह परियोजना से कोयले के 6000 वां रैक बानादाग रेलवे साइडिंग से रवाना किया गया. खनन कार्य में लगे एनटीपीसी के कर्मचारी, त्रिवेणी सैनिक के कर्मचारी और अन्य सहयोगी संस्थाओं के कर्मचारियों के सहयोग से कोविड महामारी के समय में भी खनन कार्य जारी रहा और अपना लक्ष्य पूरा किया है. 6000 रैक भेजने में एनटीपीसी को इस बार बड़ी मशक्कत करनी पड़ी है. ग्रामीणों के आंदोलन के कारण खनन कार्य 76 दिन के लिए बाधित रहा एवं कोयला ढुलाई का कार्य 7 अक्टूबर से फिर आरंभ किया गया.

इसे भी पढ़ें-हजारीबाग: रेड वारंटी कोल माफिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल


जीरो एक्सीडेंट रहने के लिए सभी को बधाई
परियोजना के कार्यकारी निदेशक प्रशांत कश्यप और प्रशासन, ग्रामीणों के सहयोग से खनन कार्य एवं कोयला ढुलाई का काम शुरू किया गया. उन्होंने कोयले की ढुलाई के दौरान जीरो एक्सीडेंट रहने के लिए सभी को बधाई दी. परियोजना की तरफ से यह कोयला एनटीपीसी की 21 परियोजनाओं को भेजा जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.