हजारीबाग: जिले के बरही अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए नवनिर्मित आवासीय भवन का उपयोग अब तक नहीं हुआ था. बरही अनुमंडलीय अस्पताल के ठीक सामने पुराने अस्पताल परिसर में बना यह आवासीय भवन अब कोरोना संक्रमण के इस काल में समाज के काम में आ रहा है. इस आवासीय भवन को बरही अनुमंडल का कोविड-19 केयर सेंटर बनाया गया है.
आवासीय भवन को बनाया गया कोविड-19 केयर सेंटर
बरही के कंटेनमेंट जोन के 17 संक्रमित जो पिछले दो-तीन दिनों से बरही अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में नवनिर्मित ट्रॉमा सेंटर भवन में किसी प्रकार रखे गए थे, उन सभी को शनिवार को आवासीय भवन में शिफ्ट किया गया.
इसे भी पढ़ें-हजारीबागः पुलिस की गिरफ्त में आया फरार कोरोना संक्रमित आरोपी, तीसरी बार हुआ था फरार भेजा अस्पताल
आवासीय भवन में 50 बेड की व्यवस्था
मौके पर जानकारी देते हुए अनुमंडलीय अस्पताल के नोडल पदाधिकारी डॉ. प्रकाश ज्ञानी ने बताया कि इस आवासीय भवन में 50 बेड की व्यवस्था की गई है. अनुमंडलीय अस्पताल का यह आवासीय भवन खाली पड़ा था, जिसकी समुचित रूप से साफ सफाई, थोड़ी कुछ आवश्यक मरम्मती करवाते हुए आवासीय भवन में बिजली, जरनेटर, पानी, पंखे और बेड की व्यवस्था की गई है. फिलहाल बरही केशरी मोहल्ला के कंटेनमेंट जोन से आए 17 लोगों को यहां रखा जा रहा है.
दो दिन पूर्व लिया था जायजा
बरही एसडीओ डॉ. कुमार ताराचंद और अस्पताल के नोडल पदाधिकारी डॉ. प्रकाश ज्ञानी ने 2 दिन पूर्व इस आवासीय भवन का जायजा लिया और यहां कोविड- केयर सेंटर बनाने की बात की थी.