हजारीबाग: जिले के कटकमदाग प्रखंड के फुटबॉल मैदान में खेल को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें प्रखंड के 52 टीम हिस्सा लेगी और अगर पूरे हजारीबाग की बात की जाए तो 315 टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी.
52 टीमें लेगी हिस्सा
बता दें कि पिछले 4 सालों से लगातार हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम का आगाज हजारीबाग के कटकमदाग प्रखंड के फुटबॉल मैदान से किया गया, जिसमें 52 टीमें हिस्सा लेगी. यह कार्यक्रम हजारीबाग सदर विधानसभा के पांच प्रखंडो में 1 महीने तक चलेगा.
ये भी पढ़ें-राष्ट्रीय खेल दिवस: रांची में फोर्थ सीनियर हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन, 37 टीमें ले रही हिस्सा
प्रतिभावान खिलाड़ियों को नई उड़ान भरने का मौका
इस टूर्नामेंट का उद्देश्य खिलाड़ियों के प्रतिभा को निखारना है. हजारीबाग सदर विधायक मनीष जयसवाल ने कहा कि खेल को बढ़ावा देते हुए गांव में छिपे हुए प्रतिभावान खिलाड़ियों को नई उड़ान भरने में यह टूर्नामेंट एक सार्थक प्रयास है, साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इस टूर्नामेंट को जिला स्तरीय करने की कोशिश की जा रही है, ताकि गांव के खिलाड़ी जिला में और फिर राज्य स्तर पर अपना जौहर दिखा सके और खेल के जरिए अपना केरियर बना सके.
ये भी पढ़ें-झारखंड के 7 एथलीट फ्रांस के लिए रवाना, CIPC यूथ फोरम प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सा
बालिका फुटबॉल टीम भी ले रही है हिस्सा
विधायक ने कहा कि विजेता टीम को 21 हजार और उपविजेता टीम को 11 हजार की नकद पुरस्कार दी जाएगी. इसके अलावा शिल्ड भी प्रदान किया जाएगा. इस पूरे टूर्नामेंट में बालिका फुटबॉल टीम भी हिस्सा ले रही है जो पूरे कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र बिंदु रहेगा. कार्यक्रम के आयोजकों का कहना है कि बालिकाओं को खेल के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए शुरुआत किया गया है और जो बालिका अच्छा प्रदर्शन करेगी उन्हें आगे खेलने के लिए भी मौका देने की कोशिश की जाएगी.