हजारीबागः नगर निगम क्षेत्र में बेहतर नागरिक सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से जिला जन सूचना भवन में विशेष बैठक बुलाई गई. इस बैठक में नगर निगम के आयुक्त, महापौर, उपमहापौर और पार्षदों ने हिस्सा लिया. नगर निगम क्षेत्र में रह रहे लोगों को बेहतर सुविधा मिले इसी उद्देश्य से जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों की मैराथन बैठक सूचना भवन सभागार में संपन्न हुई.
बैठक में पार्षदों ने भी हिस्सा लिया. नगर आयुक्त माधवी मिश्रा के पदभार लेने के बाद यह पहली बैठक जनप्रतिनिधियों के साथ है. बैठक में जनप्रतिनिधियों का आपस में तालमेल बेहतर हो सके इस पर भी चर्चा की गई. जनप्रतिनिधियों ने बताया कि नागरिकों को कई तरह की समस्या हो रही हैं.
यह भी पढ़ेंः Top 10 @5PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें
जनप्रतिनिधि होने के नाते आमजन को हम लोगों से कई अपेक्षाएं हैं, लेकिन समय बीत जाने के बाद भी हम लोग वह काम नहीं कर पाए जिसके लिए हम लोगों ने रणनीति बनाई थी. ऐसे में नगर निगम की आयुक्त माधुरी मिश्रा ने कहा कि हम लोग जनता को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए योजना बना रहे हैं.
प्रत्येक माह बोर्ड की मासिक बैठक का आयोजन किया जाएगा. निगम की छवि सुधारने के लिए जनप्रतिनिधियों को नगर प्रशासन के साथ बेहतर समन्वय बनाकर कार्य करने की आवश्यकता है.
साथ-साथ नगर निगम भवन के लिए नया स्थान का चयन, वेस्ट मैनेजमेंट प्लान, राजस्व संग्रह ,सड़क ,बिजली, पानी, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य सुविधा का ख्याल रखना हमारी पहली प्राथमिकता होगी.
नगर निगम विगत दिनों काफी चर्चा में रहा है .अब पदाधिकारी आपसी तालमेल बनाकर काम करने की योजना बना रहे हैं ताकि नगर निगम क्षेत्र के रहने वाले लोगों को लाभ मिल सके.