ETV Bharat / state

हजारीबाग: कूड़े की ढेर में तब्दील हुआ शहर, अनिश्चतकालीन हड़ताल पर हैं निगम के सफाईकर्मी

author img

By

Published : Jul 25, 2019, 10:36 PM IST

हजारीबाग नगर निगम के सफाई कर्मियों की हड़ताल से पूरे शहर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. 50 घंटे से अधिक समय से कर्मी अपने 5 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर है. वहीं नगर निगम कार्यालय में ताला लगा है.

गंदगी का ढेर

हजारीबाग: 5 सूत्री मांगों को लेकर नगर निगम के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. जिससे पूरा शहर गंदगी के ढेर में तब्दील हो गया है. हड़ताली कर्मचारियों ने नगर निगम कार्यालय में ताला भी लगा दिया है.

देखें पूरी खबर

हजारीबाग नगर निगम के सफाईकर्मी अपने बकाया वेतन, स्थायीकरण, वेतन वृद्धि समेत अन्य मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. हड़ताल पर जाने से शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गया है. सफाईकर्मियों कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है, तब तक हम वापस काम पर नहीं लौटेंगे.नगर निगम गेट में ताला लगने के बाद से जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी निगम कार्यालय में प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं.

ऐसे में पूरा हजारीबाग कूड़ेदान के रूप में परिवर्तित हो चुका है और जिसको देखने वाला कोई नहीं है.वहीं नगर निगम के सफाईकर्मी दिनभर नगर निगम कार्यालय के आसपास जमा रहते हैं. जहां वह अपने लिए एक ही जगह पर खाने की व्यवस्था भी किए हुए हैं. वहीं से वह आंदोलन की रूपरेखा बनाते हैं.

इस दौरान नगर निगम सफाईकर्मी के अध्यक्ष विवेक बाल्मीकि ने हजारीबाग वासियों से माफी भी मांगी है. उन्होंने कहा कि उनके चलते पूरे शहर की सफाई कार्य बाधित है. सावन जैसे पवित्र महीने में भी शहर की सफाई नहीं हो पा रही है.

ये भी पढ़ें:- सुखदेव भगत ने की मांग, जमीन कानूनों में थाना क्षेत्र की बाध्यता खत्म करे सरकार

दूसरी ओर कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव ने स्पष्ट कर दिया है कि हड़ताली कर्मियों से किसी भी तरह की बातचीत नहीं होगी. क्योंकि उन्होंने जो मांग की है वह न्यायोचित नहीं है. उनकी मांग सरकार पूरी कर सकती है न कि नगर निगम. उन्होंने यह भी कहा कि उनके पीएफ फंड का भुगतान कर दिया गया है. साथ ही साथ बकाया राशि का भी भुगतान पहले ही किया जा चुका है. अन्य जो उनकी मांग है वेतन वृद्धि, स्थायीकरण यह उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है. इस कारण अब उन्हें अपना आंदोलन वापस ले लेना चाहिए.

हजारीबाग: 5 सूत्री मांगों को लेकर नगर निगम के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. जिससे पूरा शहर गंदगी के ढेर में तब्दील हो गया है. हड़ताली कर्मचारियों ने नगर निगम कार्यालय में ताला भी लगा दिया है.

देखें पूरी खबर

हजारीबाग नगर निगम के सफाईकर्मी अपने बकाया वेतन, स्थायीकरण, वेतन वृद्धि समेत अन्य मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. हड़ताल पर जाने से शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गया है. सफाईकर्मियों कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है, तब तक हम वापस काम पर नहीं लौटेंगे.नगर निगम गेट में ताला लगने के बाद से जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी निगम कार्यालय में प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं.

ऐसे में पूरा हजारीबाग कूड़ेदान के रूप में परिवर्तित हो चुका है और जिसको देखने वाला कोई नहीं है.वहीं नगर निगम के सफाईकर्मी दिनभर नगर निगम कार्यालय के आसपास जमा रहते हैं. जहां वह अपने लिए एक ही जगह पर खाने की व्यवस्था भी किए हुए हैं. वहीं से वह आंदोलन की रूपरेखा बनाते हैं.

इस दौरान नगर निगम सफाईकर्मी के अध्यक्ष विवेक बाल्मीकि ने हजारीबाग वासियों से माफी भी मांगी है. उन्होंने कहा कि उनके चलते पूरे शहर की सफाई कार्य बाधित है. सावन जैसे पवित्र महीने में भी शहर की सफाई नहीं हो पा रही है.

ये भी पढ़ें:- सुखदेव भगत ने की मांग, जमीन कानूनों में थाना क्षेत्र की बाध्यता खत्म करे सरकार

दूसरी ओर कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव ने स्पष्ट कर दिया है कि हड़ताली कर्मियों से किसी भी तरह की बातचीत नहीं होगी. क्योंकि उन्होंने जो मांग की है वह न्यायोचित नहीं है. उनकी मांग सरकार पूरी कर सकती है न कि नगर निगम. उन्होंने यह भी कहा कि उनके पीएफ फंड का भुगतान कर दिया गया है. साथ ही साथ बकाया राशि का भी भुगतान पहले ही किया जा चुका है. अन्य जो उनकी मांग है वेतन वृद्धि, स्थायीकरण यह उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है. इस कारण अब उन्हें अपना आंदोलन वापस ले लेना चाहिए.

Intro:हजारीबाग नगर निगम में सफाई कर्मियों के हड़ताल से पूरा शहर अस्त-व्यस्त हो गया है। नगर निगम कर्मी अपने पांच सूत्री मांग को लेकर पिछले 50 घंटे से अधिक समय से हड़ताल पर हैं। सफाई कर्मियों ने नगर निगम कार्यालय में ताला भी लगा दिया है। ऐसे में जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी नगर निगम कार्यालय में प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में पूरा हजारीबाग कूड़ा दान के रूप में प्रवर्तित हो चुका है और जिसे देखने वाला कोई नहीं है।


Body:हजारीबाग नगर निगम सफाई कर्मी अपने बकाया वेतन, स्थायीकरण, वेतन वृद्धि समेत अन्य मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। हड़ताल पर जाने से शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। सफाई कर्मियों का सीधा साधा मांग है कि जब तक हमारा मांग पूरा नहीं होगा हम हड़ताल से वापस नहीं आएंगे। ऐसे में पूरे शहर में हर एक चौक चौराहे पर गंदगी का अंबार है और आम जनता परेशान है। बरसात के कारण कूड़ा सड़क पर ही सड़ रहा है। जिस से बदबू आना भी शुरू हो गई है। ऐसे में राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

नगर निगम सफाई कर्मियों ने एक स्वर में कहा कि नगर निगम के अधिकारी हम लोगों को मजबूर समझ रहे है। हमे समय पर वेतन भी नहीं देते हैं।

वहीं नगर निगम सफाई कर्मियों के साथ साथ नगर निगम कर्मी भी हड़ताल पर हैं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि सातवां वेतनमान हजारीबाग नगर निगम कर्मियों को दिया जाए।

नगर निगम सफाई कर्मी दिनभर नगर निगम कार्यालय के आसपास जमा रखते हैं।जहां सफाई कर्मी के लिए एक ही जगह खाने की व्यवस्था की गई है। सफाई कर्मी खाना खाते हैं और आंदोलन की रूपरेखा बनाते हैं। इस दौरान नगर निगम सफाई कर्मी के अध्यक्ष विवेक बाल्मीकि ने हजारीबाग वासियों से माफी भी मांगा है कि उनके चलते सफाई कार्य बाधित है। सावन जैसे पवित्र महीने में भी शहर की सफाई नहीं हो पा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि 50 घंटे से अधिक बीत जाने के बाद भी कोई भी अधिकारी और जनप्रतिनिधि मध्यस्था करने भी नहीं पहुंचा है।

तो दूसरी ओर कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव ने स्पष्ट कर दिया है कि हडताल कमियों से किसी भी तरह की बातचीत नहीं होगी। क्योंकि उन्होंने जो मांग किया है वह न्यायोचित नहीं है। उनकी मांग सरकार पूरी कर सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पीएफ फंड की भुगतान कर दी गई है। साथ ही साथ बकाया राशि है वह भी भुगतान किया जा चुका है। अन्य जो उनकी मांग है वेतन वृद्धि ,स्थायीकरण यह उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आती है। इस कारण अब वह अपना आंदोलन वापस ले।

byte.... विवेक बाल्मीकि, मजदूर सफाई संघ
byte.... सुरेश यादव कार्यपालक अधिकारी


Conclusion:जिस तरह से सफाई कर्मी आंदोलनरत हैं। ऐसे में हजारीबाग में सफाई व्यवस्था चरमरा सी गई है। जरूरत है प्रशासन और सरकार को आगे आने की।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.