चौपारण, हजारीबागः सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा एक लंबे समय (लगभग 8 माह) बाद चौपारण पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के माध्यम से क्षेत्र की समस्याओं से अवगत हुए. इस दौरान सबसे पहले सिंघरावां मोड़ पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहां कार्यकर्ताओं ने मुख्य रूप से सिंघरावां मोड़ पर अंडर पास, भूमि अधिग्रहण के बाद मुआवजा का भुगतान नहीं होना और स्थानीय पुलिस प्रशासन की ओर से लोगों को झूठे मुकदमों में फंसाने की बात रखा गया. इस पर अपने जवाब में सांसद ने बारी-बारी से सब सवालों का जवाब दिया
लोगों को कोरोना से बचने की सलाह
सबसे पहले सांसद ने कोरोना के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए लोगों को उसे बचने की सलाह दी. इसके लिए सामाजिक दूरी, मास्क पहनना अनिवार्य और साबुन से हाथ धोना पर जोर दिया. इस पर सांसद ने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है इसलिए सतर्कता बरतने की अभी भी सख्त जरूरत है. अपने संबोधन में सांसद ने सबसे अधिक समय कोरोना की जानकारी पर दिया. उसके बाद कहा कि यहां से राजेंद्र चंद्रवंशी, रामलखन राणा और मंडल अध्यक्षों की ओर से अंडरपास के लिए मांग की गई थी. इन लोगों और ग्रामीणों की मांग पर हमने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बात कर पहल किया तो अंडरपास बनने की स्वीकृति मिल चुकी है. स्थानीय मामलों को लेकर सांसद ने कहा कि जमीन का मुआवजा और स्थानीय प्रशासन से जुड़े जो भी मामले हैं उसे हजारीबाग में डीसी और एसपी के साथ बैठक कर समाधान किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- सांसद जयंत सिन्हा ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, साफ-सफाई को लेकर दिए निर्देश
जन नायक कर्पूरी सामुदायिक भवन में लोगों से मिले जयंत
सांसद ने यहां के बाद ग्राम जोकट स्थित जननायक कर्पूरी सामुदायिक भवन में भी लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि जन नायक कर्पूरी भवन परिसर का सर्वांगीण विकास होगा. इसके लिए सांसद मद से 10 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सांस्कृतिक भवन निर्माण का घोषणा की. सांसद ने कहा कि भाजपा विकास पर विश्वास करती है, क्षेत्र में विकास को गति मिले इसके लिए सामूहिक रूप से प्रयास होना चाहिए. उन्होंने कहा कि हजारीबाग लोकसभा में कई विकास के कार्य हुए हैं और भविष्य में और ज्यादा करने का लक्ष्य है.
इस कार्यक्रम के बाद बाद शाम को चौपारण भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ सांसद जयंत सिन्हा ने जन संवाद किया. जिसमें कार्यकर्ताओं ने स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश सहाय, गजाधर प्रसाद, मुखिया प्रतिनिधि बीरेंद्र रजक, देवल यादव, सहदेव यादव, अंबिका सिंह, रमेश ठाकुर, बाल मुकुंद सहाय, राजेंद्र चंद्रवंशी, मनीष सिन्हा, संजय सिंह, रितेश गुप्ता, लक्ष्मी ठाकुर, नंदकिशोर ठाकुर, अशोक ठाकुर, भरत शर्मा, सुबोध ठाकुर, योगेश सिंह, सत्येंद्र सिंह, अशोक कुमार गुप्ता, तापेश्वर ठाकुर, गणेश ठाकुर, बैनाथ ठाकर, सीताराम ठाकुर, लक्ष्मण ठाकुर सहित कई लोग शामिल रहे.