हजारीबागः जिले में मोबाइल स्नेचर सक्रिय हैं. इसका खुलासा एक बार फिर हुआ है. हजारीबाग पुलिस ने मोबाइल छिनतई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 9 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 31 चोरी के मोबाइल बरामद किए गए हैं.
यह भी पढ़ेंः हजारीबाग जेल की सुरक्षा में चूक! 4 मोबाइल अंदर ले जाते सिपाही पकड़ाया
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में मो. इसराफिल उर्फ राजन, शाहनवाज अंसारी, आसिफ अंसारी, शाहिद अफरीदी, अली राजा, मुकेश यादव, अभिषेक कुमार रवि, आर्यन सोनी और मो. नौशाद शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी छिनतई के मोबाइल को फर्जी बिल के आधार पर बेचते थे. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कटकमसांडी पेलावल थाना में भारतीय दंड संहिता की धारा 413, 414, 420, 467, 468, 471/39 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
हजारीबाग एसपी मनोज रतन चोथे ने बताया गिरफ्तार अपराधी सब्जी मंडियों से मोबाइल चुराते थे या फिर सुनसान जगहों पर छिनतई की घटना को अंजाम देते थे. चोरी के मोबाइल को बाजार में बेचने के लिए ऑनलाइन कंपनियों के फर्जी बिल का सहारा लिया जात था. उन्होंने कहा कि लगातार मिल रही शिकायतों पर एक टीम गठित की और चेकिंग अभियान लगाया. उन्होंने कहा कि पहले तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया और उसके निशानदेही पर अलग-अलग जगहों से छह लोगों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से 31 मोबाइल और एक बिना नंबर प्लेट के मोटरसाइकिल बरामद किया है.