हजारीबाग: जिले के बरही विधायक उमाशंकर अकेला यादव ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कक्षा 6 में नामांकन को लेकर समीक्षात्मक बैठक की. इस बैठक में बरही विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि बिनोद यादव, बीईईओ अरुण कुमार शर्मा, बीडब्ल्यूओ, वार्डन ज्योति वर्मा सहित अन्य कई लोग शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता विधायक उमाशंकर अकेला ने की, वहीं बैठक का संचालन वार्डेन ज्योति वर्मा ने किया.
सबसे पहले विद्यालय परिवार के द्वारा विद्यालय में सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया. बैठक में वार्डन ने बताया कि नए सत्र में कक्षा 6 में कुल 50 छात्राओं का नामांकन लिया जाना है. इसमें विद्यालय स्तर से सिर्फ 37 छात्राओं का ही नामांकन लेना है, जबकि शेष 13 का नामांकन जैक के द्वारा लिया जाना है. वार्डन ने बताया कि जिला से प्राप्त निर्देश के आधार पर नामांकन में सबसे पहले अनाथ, अति दुर्गम क्षेत्र दुर्गम क्षेत्र, सामान्य क्षेत्र से आने वाले छात्राओं को प्राथमिकता देनी है. विधायक ने बैठक में स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि नामांकन में पूरी पारदर्शिता बरती जानी चाहिए. किसी भी स्थिति में गरीब और जरूरतमंद को छोड़कर संपन्न छात्राओं का नामांकन नहीं हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए. इस मौके पर बीईईओ ने भी विधायक को नामांकन संबंधित पूरी स्थिति की जानकारी दी.
ये भी पढ़ें: रांचीः 85 दिन से गायब हैं बिहार के मुख्यमंत्री, तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर बड़ा हमला
बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने निर्भीकता के साथ पूरी पारदर्शिता बरतते हुए नामांकन प्रक्रिया पर जोर दिया. इस मौके पर ही वार्डन ने विभिन्न पंचायतों से आए नामांकन फॉर्म को विधायक को दिए. विधायक ने सभी आवेदनों को लेते हुए पुष्टि करवाने का आश्वासन दिया. विद्यालय के वार्डेन की मांग पर विधायक ने विद्यालय के लिए पीसीसी मार्ग बनाने का आश्वासन भी दिया. वाहन की मांग पर उन्होंने कहा कि फिलहाल कोष का अभाव है, भविष्य में इस पर भी विचार किया जाएगा. व्यवस्था नहीं दी जा सकती है इसके लिए डॉक्टर और 108 इत्यादि से सामंजस्य स्थापित करके समस्या का समाधान करें.