ETV Bharat / state

हजारीबाग में कोरोनाः विधायक ने शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल प्रबंधन के साथ की बैठक, व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश - हजारीबाग कोरोना अपडेट

हजारीबाग में कोरोना (Corona in Hazaribag) की रफ्तार दिन प्रतिदिन बढ़ रही है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए सदर विधायक मनीष जायसवाल ने शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल प्रबंधन के साथ बैठक की. बैठक में तैयारियों का जायजा लिया और व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए.

Sheikh Bhikhari Medical College and Hospital
सदर विधायक ने शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल प्रबंधन के साथ की बैठक
author img

By

Published : Jan 5, 2022, 9:37 AM IST

हजारीबागः जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ गई है. इससे दिन-प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सदर विधायक मनीष जायसवाल की अध्यक्षता में शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल प्रबंधन की बैठक हुई. जिसमें विधायक ने अस्पताल प्रशासन से तैयारी की पूरी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि संक्रमित मरीजों की समुचित इलाज की व्यवस्था शीघ्र दुरुस्त कर लें.

यह भी पढ़ेंःझारखंड के तीन मेडिकल कॉलेजों में RT-PCR टेस्ट बंद, कोरोना पर कैसे होगा वार


हजारीबाग में प्रत्येक दिन 50 से अधिक संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि जिस प्रकार कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान चिकित्सीय लापरवाही हुई थी, वह तीसरी लहर में नहीं हो. इसको लकेर बैठक में उपस्थित सिविल सर्जन और एचएमसीएच के सुपरिटेंडेंट को व्यापक स्वास्थ्य सुविधाओं का इंतजाम करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि संक्रमित मरीज को अस्पताल लाना, डॉक्टर मरीज का इलाज करें और ऑक्सीजन की कमी नहीं हो, यह व्यवस्था सुनिश्चित करनी है. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों की कोरोना जांच हो, ताकि संक्रमण के फैलाव को समय रहते रोका जा सके.

देखें पूरी खबर

व्यापक स्वास्थ्य सुविधाओं का इंतजाम

एचएमसीएच के सुपरिटेंडेंट डॉ. विनोद कुमार ने कहा कि हजारीबाग मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में व्यापक स्वास्थ्य सुविधा का इंतजाम किया जा रहा है. आईसीयू बेड, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, आवश्यक दवाईया आदि की व्यवस्था कर ली गई है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में दो संक्रमित मरीज भर्ती हैं और दोनों खतरे से बाहर हैं. बैठक में डॉ प्रवीण नाथ कहा कि लोगों को भी जागरूक होना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन हजारीबाग के लोगों को बेड और अन्य जानकारी उपलब्ध कराएंगे, ताकि अस्पताल में अव्यवस्था नहीं फैले.

हजारीबाग में 242 संक्रमित मरीज

पिछले 7 दिनों से हर दिन नये संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. सोमवार को 66 नये पॉजिटिव मिले. इनमें बड़कागांव से 1, चौपारण से 16, चुरचू से 3, सदर प्रखंड से 5, शहरी क्षेत्र से 41 शामिल हैं. हजारीबगा में संक्रमित मरीज की संख्या बढ़कर 242 हो गई है. कोरोना संक्रमण शुरू होने के बाद से अब तक 19842 लोग पॉजिटिव मिले हैं, जिसमें 19655 मरीज ठीक होकर घर लौटे और 187 मरीजों की मौत गई.

हजारीबागः जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ गई है. इससे दिन-प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सदर विधायक मनीष जायसवाल की अध्यक्षता में शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल प्रबंधन की बैठक हुई. जिसमें विधायक ने अस्पताल प्रशासन से तैयारी की पूरी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि संक्रमित मरीजों की समुचित इलाज की व्यवस्था शीघ्र दुरुस्त कर लें.

यह भी पढ़ेंःझारखंड के तीन मेडिकल कॉलेजों में RT-PCR टेस्ट बंद, कोरोना पर कैसे होगा वार


हजारीबाग में प्रत्येक दिन 50 से अधिक संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि जिस प्रकार कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान चिकित्सीय लापरवाही हुई थी, वह तीसरी लहर में नहीं हो. इसको लकेर बैठक में उपस्थित सिविल सर्जन और एचएमसीएच के सुपरिटेंडेंट को व्यापक स्वास्थ्य सुविधाओं का इंतजाम करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि संक्रमित मरीज को अस्पताल लाना, डॉक्टर मरीज का इलाज करें और ऑक्सीजन की कमी नहीं हो, यह व्यवस्था सुनिश्चित करनी है. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों की कोरोना जांच हो, ताकि संक्रमण के फैलाव को समय रहते रोका जा सके.

देखें पूरी खबर

व्यापक स्वास्थ्य सुविधाओं का इंतजाम

एचएमसीएच के सुपरिटेंडेंट डॉ. विनोद कुमार ने कहा कि हजारीबाग मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में व्यापक स्वास्थ्य सुविधा का इंतजाम किया जा रहा है. आईसीयू बेड, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, आवश्यक दवाईया आदि की व्यवस्था कर ली गई है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में दो संक्रमित मरीज भर्ती हैं और दोनों खतरे से बाहर हैं. बैठक में डॉ प्रवीण नाथ कहा कि लोगों को भी जागरूक होना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन हजारीबाग के लोगों को बेड और अन्य जानकारी उपलब्ध कराएंगे, ताकि अस्पताल में अव्यवस्था नहीं फैले.

हजारीबाग में 242 संक्रमित मरीज

पिछले 7 दिनों से हर दिन नये संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. सोमवार को 66 नये पॉजिटिव मिले. इनमें बड़कागांव से 1, चौपारण से 16, चुरचू से 3, सदर प्रखंड से 5, शहरी क्षेत्र से 41 शामिल हैं. हजारीबगा में संक्रमित मरीज की संख्या बढ़कर 242 हो गई है. कोरोना संक्रमण शुरू होने के बाद से अब तक 19842 लोग पॉजिटिव मिले हैं, जिसमें 19655 मरीज ठीक होकर घर लौटे और 187 मरीजों की मौत गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.