हजारीबागः बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद लॉकडाउन के पांचवें दिन यानी सोमवार को शहर की सड़कों पर उतरीं. इस दौरान सड़कों पर बिना मास्क दिखने वाले लोगों को डांटने के साथ-साथ कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की हिदायत दी. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के खतरा को लेकर लोगों को जागरूक भी किया.
बड़कागांव विधायक अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने के लिए सड़कों पर दिखीं. इस दौरान लोगों से कहा कि कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. इस स्थिति में अपने घरों में रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. वहीं उन्होंने बिना मास्क के घूम रहे लोगों को डांट भी लगाई. इतना ही नहीं, क्षेत्र के दुकानों में जाकर ग्राहकों से मास्क लगाने की अपील करती नजर आईं. दुकानदारों को निर्देश देते हुए कही कि ग्राहक बिना मास्क के आता है, तो उन्हें सामान ना दें.
संक्रमण के खतरा के बचने के लिए घरों में रहें
विधायक अंबा प्रसाद ने लोगों से कहा कि आप मास्क नहीं पहन रहे हैं. जब कोरोना से संक्रमित हो जाइएगा तो बेड और अस्पताल की मांग कीजिएगा. उस वक्त अगर हम आप लोगों की मदद नहीं कर पाए, तो हमें अफसोस होगा. इस स्थिति में कोरोना संक्रमण के खतरा से बचने के लिए अपने-अपने घरों में सुरक्षित रहें.