हजारीबाग: जिला के बड़कागांव में विधायक अंबा प्रसाद ने प्रखंड के सभी मुखिया के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी की उपस्थिति में बैठक की. जिसमें विधायक अंबा प्रसाद ने पिछले 5 वर्ष के कार्यकाल के योगदान के लिए मौजूद सभी मुखिया को गुलाब फूल देकर स्वागत करते हुए धन्यवाद दिया. साथ ही पंचायत चुनाव की स्थिति को लेकर विचार विमर्श किया गया.
प्रस्ताव का पुरजोर समर्थन
बैठक में विधायक ने पंचायत चुनाव ना होने की स्थिति में मध्य प्रदेश सरकार की ओर से पारित की गई पूर्व मुखिया और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ समिति बनाकर भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रस्ताव लाया गया, जिसका मुखिया संघ के सदस्यों ने एक स्वर में पुरजोर समर्थन करते हुए समिति बनाकर कार्य करने की मांग को रखा.
सीएम हेमंत सोरेन से करेंगी मुलाकात
बैठक में मौजूद मुखिया संघ के सदस्यों ने अंबा प्रसाद से सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात करने की बात कही, जिस पर विधायक ने मुखिया संघ की बात को स्वीकार करते हुए प्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की बात कही.
ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं का निवारण
बैठक में सभी मुखिया ने विधायक अंबा प्रसाद से कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की स्थानीय समस्याओं को स्थानीय मुखिया और जनप्रतिनिधि के अलावा कोई अफसर नहीं समझ सकते हैं. इसीलिए चुनाव ना होने की स्थिति में सारे पंचायत स्तर के सभी कार्यों के निष्पादन के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पूर्व मुखिया को शामिल कर समिति बनानी चाहिए और ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं के निवारण के कार्य करना चाहिए.
ये भी पढे़ं: अंचल और निबंधन कार्यालय के चप्पे-चप्पे की सीसीटीवी से होगी निगरानी, BDO पर भी नजर
अधर में पंचायत चुनाव
राज्य निर्वाचन आयोग में मुख्य आधिकारिक पद खाली होने की वजह से पंचायत चुनाव लटक गया है. इस वजह से राज्य में पंचायती राज चुनाव का संकट खड़ा हो गया है. इस स्थिति में राज्य में गांव की सरकार कागजों पर ही सिमटकर रह जाएगा. ऐसी स्थिति में पंचायत स्तरीय विकास कार्य अवरोध ना हो और विकास कार्य जारी रहे इसलिए मध्य प्रदेश सरकार की तर्ज पर पूर्व मुखिया और स्थानीय जनप्रतिनिधियों संग समिति बनाकर पंचायत स्तरीय कार्य करने की मांग बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद की ओर से किया जा रहा है, जिसका मुखिया संघ के सभी सदस्यों की ओर से पुरजोर समर्थन किया जा रहा है.
ये लोग रहे मौजूद़
बैठक में कैलाश महतो, मोहम्मद वाजिद अली, विगल चौधरी, महेंद्र महतो, चरका करमाली, साधना कुमारी, पारो देवी, कैलाश कुमार राणा, छक्कन बेदिया, मीरा देवी, अनीता देवी, सोनी देवी, साधना कुमारी, सरिता पल्लवी, गुलाब देवी, आशा सिंह, सीता मरांडी, कमला देवी, सुषमा कुमारी, वाहिद हुसैन, दीपक दास, समेत अन्य मुखिया उपस्थित रहे.